गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, मोहाली के लेक्चरर हुए राज्य पुरस्कार से सम्मानित

0 990,232

बठिंडा। गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, मोहाली के एम. एल टी विभाग के लेक्चरर डॉ. रविंदर कुमार जी को 30.09.2022 को इंडियन सोसाइटी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन द्वारा सर्वश्रेष्ठ पॉलिटेक्निक शिक्षक पुरस्कार पंजाब से सम्मानित किया गया। डॉ. भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जालंधर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में उन्हें यह पुरस्कार डॉक्टर के के अग्रवाल, चेयरमैन नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडिशन के द्वारा प्रदान किया गया।
इस पावन अवसर पर राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के समस्त स्टाफ में खुशी की लहर है। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री राजीव पुरी जी ने उन्हें विशेष बधाई दी। उन्होंने कहा कि डॉ. रवींद्र कुमार जी को पहले भी तहसील और जिला स्तर पर कई पुरस्कार मिल चुके हैं. कोरोना में ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एसडीएम खरड़ द्वारा कोरोना वारियर के रूप में सम्मानित किया गया। इसके अलावा डी. सी. मोहाली द्वारा बेस्ट बडी जिला मोहाली का सम्मान और चुनाव ड्यूटी में अच्छे प्रदर्शन के लिए भी सम्मानित मिल चुका है।
प्रिंसिपल साहब जी ने इस सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री पंजाब व तकनीकी शिक्षा मंत्री सरदार भगवंत मान जी के कुशल नेतृत्व और प्रमुख सचिव श्री राहुल भंडारी, आईएएस के प्रोत्साहन और श्री डीपीएस खरबंदा, निदेशक तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण के मार्गदर्शन को दिया।
कॉलेज के वर्कशॉप विभाग के अधीक्षक श्री कुलदीप रॉय ने कहा कि डॉ. रविंदर कुमार जी ने पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी, गवर्नमेंट कॉलेज, गर्ल्स, सेक्टर 42 चंडीगढ़, पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी, सेक्टर 26,चंडीगढ़ जैसे विभिन्न सरकारी संस्थानों में अध्यापन और एक वैज्ञानिक के रूप में कार्य किया है। इस बीच, उन्होंने 12 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रों, 10 से अधिक राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में भाग लिया।उन्होंने 3 पुस्तकें और एक पुस्तक अध्याय भी लिखा है। उन्हें यंग साइंटिस्ट अवार्ड भी मिल चुका है।इस अवसर पर डॉ. रविंदर कुमार ने कॉलेज के प्राचार्य और सभी स्टाफ का धन्यवाद किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.