खुशखबरी! पेट्रोल-डीजल के दाम में आज आई भारी गिरावट, जानें नई कीमत

पेट्रोल की कीमतों में 16 से 18 पैसे की कटौती हुई है. वहीं डीजल की कीमतों में 16-17 पैसे की कटौती देखने को मिली है.

0 800,008

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम में गुरूवार से फिर गिरावट का दौर शुरू हो चुका है. शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में 16 से 18 पैसे की कटौती हुई है. वहीं डीजल की कीमतों में 16-17 पैसे की कटौती देखने को मिली है. वहीं गुरुवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 8 पैसों की गिरावट तो वहीं डीजल में 6 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है



आज पेट्रोल-डीजल के दाम 

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकता और चेन्नई में पेट्रोल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 70.18 रुपये, 75.88 रुपये, 72.44 रुपये और 72.90 रुपये प्रति लीटर भुगतान करना पड़ रहा है. वहीं चारों महानगरों में ग्राहकों को डीजल के लिए क्रमश: 64.17 रुपये, 67.28 रुपये, 66.09 रुपये और 67.88 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ रहा है.

2 दिन में पेट्रोल 25 पैसे, डीजल 22 पैसे लीटर सस्ता हुआ
2 दिन में दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 22 पैसे लीटर सस्ता हो गया है. शुक्रवार को दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में 17 पैसे की कमी आई. मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 16 पैसे और 18 पैसे की कटौती की गई है. दिल्ली और कोलकाता में डीजल की कीमतों में 16 पैसे की कटौती की गई है. वहीं मुंबई और चेन्नई में डीजल 17 पैसे लीटर सस्ता हो गया है.

रोजाना 6 बजे आते हैं दाम
इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.