कश्मीरियों को भड़काने के लिए लश्कर ने लगाए पोस्टर, घरों से न निकलने की दी धमकी

लश्कर-ए-तैयबा ने एक बार फिर कश्मीर में एक बार फिर पांव पसारने की कोशिश कर रहा है. लश्कर ने पोस्टर जारी कर कश्मीर के लोगों से कहा है कि सरकार सहयोग न करें, जो सहयोग करेगा, वह गद्दार होगा.

0 998,840
  • कश्मीरियों को धमकाने के लिए लश्कर ने जारी किए पोस्टर
  • कश्मीरी युवाओं को भड़काने की फिराक में आतंकी
  • भारत के खिलाफ आंदोलन के लिए दी लोगों को धमकी

नई दिल्ली। लश्कर-ए-तैयबा ने एक बार फिर कश्मीर में दहशत फैलाने की कोशिश की है. लश्कर ने पोस्टर जारी कर कश्मीर के लोगों से कहा है कि वे सरकार का सहयोग न करें. जो सहयोग करेगा, वह गद्दार होगा.

लश्कर ने पोस्टर जारी कर धमकी दी गई है कि कश्मीर के लोग घरों से न निकलें, गाड़ियां न निकालें, इससे हिंदुस्तानी मीडिया के जरिए गलत संदेश जाता है. अगर कश्मीरी ऐसा करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

  • लश्कर की चिट्ठी में कश्मीर के युवाओं को भड़काया जा रहा है. लश्कर-ए-तैयबा के पोस्टर में कहा गया है कि कश्मीर मामला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में गया, इसे विवादित करार दिया गया है. लश्कर ने सरकारी कर्मचारियों, व्यवसायी, ट्रांसपोर्टर, रेडी पटरी वालों से अपने सहयोग में उतरने की अपील की है.
  • लश्कर ने कहा है कि सड़कों पर निकल कर प्रदर्शन करें. सरकारी कर्मचारी हमारे साथ सहयोग करें. शांतिपूर्ण प्रदर्शन करें. बाइक, स्कूटर और प्राइवेट ट्रांसपोर्ट सड़कों पर न निकलें, वरना कार्रवाई होगी. ज़िम्मेदारी उसी की होगी जो बाहर निकलेगा. सड़कों पर निकल कर प्रदर्शन करें. सरकारी कर्मचारी हमारे साथ सहयोग करें.

कश्मरी में आतंकी बड़ी संख्या में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं. पाकिस्तान स्थित लॉन्च पैड पर 100 आतंकी मौजूद हैं. कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश करते समय गिरफ्तार किए गए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों मोहम्मद नाजिम और मोहम्मद खलील ने बड़ा खुलासा किया था.

इन आतंकियों ने खुफिया एजेंसियों को बताया कि काचारबन लॉन्चिंग पैड में 50 से ज्यादा लश्कर के आतंकी घुसपैठ की कोशिश करने के लिए तैयार बैठे हैं. इनकी मदद पाकिस्तानी आर्मी और आईएसआई कर रहा है.

सुरक्षा एजेंसियों ने दावा किया है कि पाकिस्तानी आर्मी और आईएसआई ने एक दर्जन से ज्यादा लॉन्चिंग पैड को सक्रिय कर दिया है. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में तीन जगहों पर भारी संख्या में आतंकी मौजूद हैं. अकेले लीपा लॉन्च पैड पर 100 आतंकियों की मौजूदगी का इनपुट है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.