PM मोदी ने की लद्दाख के सांसद के भाषण की तारीफ, स्मृति ईरानी ने बताया ‘पार्लियामेंट्री हीरो ऑफ द डे’

पीएम मोदी ने लद्दाख के बीजेपी सांसद जामयांग शेरिंग नामग्याल के लोकसभा में जम्मू कश्मीर और लद्दाख को दो केंद्रशासित प्रदेश में बांटने को लेकर दिए गए भाषण की तारीफ की है. स्मृति ईरानी ने उन्हें 'पार्लियामेंट्री हीरो ऑफ द डे' बताया.

0 921,279

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख से बीजेपी सांसद जामयांग शेरिंग नामग्याल के भाषण की तारीफ की है. जामयांग शेरिंग नामग्याल ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने से जुड़े विधेयक पर लोकसभा में चर्चा के दौरान भाषण दिया था.

 

सदन में चर्चा में हिस्सा लेते हुए नामग्याल ने कहा कि लद्दाख के लोग पिछले सात दशकों से केंद्रशासित प्रदेश के दर्जे की मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लद्दाख की भाषा, संस्कृति अगर लुप्त होती चली गयी तो इसके लिए अनुच्छेद 370 और कांग्रेस जिम्मेदार है. सत्र की कार्यवाही स्थगित होने के बाद नामग्याल प्रधानमंत्री के पास पहुंचे और फिर मोदी ने उनसे हाथ मिलाते हुए उनकी पीठ थपथपाई.

Image

 

इससे पहले मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “मेरे युवा दोस्त, लद्दाख से सांसद जामयांग शेरिंग नामग्याल ने जम्मू कश्मीर पर महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा के दौरान शानदार भाषण दिया. लद्दाख के हमारे भाइयों और बहनों की आंकाक्षा को सुसंगत रूप से प्रस्तुत किया. इसे अवश्य सुना जाना चाहिए.” इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी सदन में नामग्याल के भाषण की तारीफ की.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नामग्याल के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘पार्लियामेंट्री हीरो ऑफ द डे.’

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.