Kumbh Mela 2021: 48 दिनों का होगा हरिद्वार कुंभ, इतनी बेहतर होगी व्यवस्था

कुंभ (Kumbh) की तैयारी को लेकर अखाड़ा परिषद और मुख्यमंत्री के बीच कई दौर की बैठक हो चुकी है. और मुख्यमंत्री बार-बार ये साफ कर चुके हैं कि कोरोना के हालात के मुताबिक, फैसला होगा.

0 1,000,251
रावत खुद प्रधानमंत्री मोदी से कह चुके हैं

कुंभ की तैयारी को लेकर अखाड़ा परिषद और मुख्यमंत्री के बीच कई दौर की बैठक हो चुकी है. और मुख्यमंत्री बार-बार ये साफ कर चुके हैं कि कोरोना के हालात के मुताबिक, फैसला होगा. लेकिन संतों का कहना है कि अभी कोरोना कम है. इसीलिए मेला होगा, अगर कोरोना बढ़ेगा तो बैठकर कर बात होगी. मार्च 2021 में कोरोना को एक साल पूरा हो जाएगा. और शुरुआत से लेकर अबतक कोरोना का असर कुंभ की तैयारियों पर पड़ा है.ऐसे में करोड़ों लोगों का सैलाब नई मुसीबत न खड़ी कर दे. ये भी सरकार के लिए बड़ी चिंता है, जबकि वैक्सीन आने पर कुंभ को सबसे पहले ध्यान में रखने की बात मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत खुद प्रधानमंत्री मोदी से कह चुके हैं.

अभी से तैयारियां हो रही हैं
वहीं, उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि साल 2021 का कुंभ मेला 48 दिवसीय होगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार फरवरी अंत तक मेले की अधिसूचना जारी करेगी. लेकिन अभी से तैयारियां हो रही हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.