अंतरराष्‍ट्रीय अदालत में भारत की बड़ी जीत, कुलभूषण जाधव की फांसी पर लगी रोक 15-1 से फैसला, फैसले पर फिर से होगा पुर्नविचार

भारत और पाकिस्तान की तरफ से वकीलों की टीम वहां मौजूद है. बता दें कि ईरान के चाबहार में बिजनेस करने वाले भारतीय नौसेना के पूर्व अफसर कुलभूषण जाधव को भारत का जासूस बताकर पाकिस्तान ने गहरी साजिश चली थी. भारत ने पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा का जवाब देते हुए साफ कहा था कि उसे अगवा किया गया था, इसीलिए जब पाकिस्तान की मिलिट्री कोर्ट ने उसके लिए सजा-ए-मौत मुकर्रर की तो भारत हेग की अंतरराष्ट्रीय अदालत में गया. 

0 921,838
  • कुलभूषण जाधव मामले में ICJ ने सुनाया फैसला
  • अंतरराष्ट्रीय अदालत ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगा दी 
  • 16 जजों में से 15 जजों ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाया
  • जासूसी का आरोप लगा पाकिस्तान ने जाधव को सुनाई थी फांसी की सजा


हेग (नीदरलैंड) /नई दिल्ली:  भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से जुड़े मामले में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस(आईसीजे) ने अपना फैसला सुना दिया है. इंटरनेशनल कोर्ट ने उनकी फांसी पर कोर्ट लगा दी है.कोर्ट ने जाधव को कांस्युलर देने का आदेश भी दिया. कोर्ट के इस फैसले पर पाकिस्तान ने ऐतराज जताया लेकिन आईसीजे ने इसे खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा पाकिस्तान को अपने फैसले पर फिर समीक्षा करने की बात भी कही. नीदरलैंड में द हेग के ‘पीस पैलेस’ में सार्वजनिक सुनवाई हुई, जिसमें अदालत के प्रमुख न्यायाधीश अब्दुलकावी अहमद यूसुफ मे फैसला पढ़कर सुनाया.

 

 

Kulbhushan Jadhav Verdict live: कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक, हेग में भारत को मिली बड़ी जीत

 

 

बता दें कि पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत द्वारा जाधव की मौत की सजा सुनाए जाने के मामले में भारत ने आईसीजे को चुनौती दी थी. पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने अप्रैल 2017 में बंद कमरे में सुनवाई के बाद जासूसी और आतंकवाद के आरोपों में भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी जाधव (49) को मौत की सजा सुनाई थी. उनकी सजा पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.

कुलभूषण जाधव के दोस्तों को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसले का बेसब्री से इंतजार है। उन्होंने फैसले से पहले मुंबई में जाधव की रिहाई के लिए प्रार्थनाएं कीं। जाधव के दोस्तों ने ‘इंडिया विथ कुलभूषण’ लिखे टीशर्ट पहनकर उनके साथ एकजुटता जाहिर की। मुंबई सहित पूरे देश को आईसीजे के फैसले का इंतजार है।

 

 

हेग स्थित अंतराष्ट्रीय न्यायालय बुधवार शाम भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव पर अपना फैसला सुनाएगा। पाकिस्तानी की एक सैन्य अदालत ने जासूसी के आरोप में जाधव को फांसी की सजा सुनाई है।

जाधव के जासूस होने के आरोप को भारत ने खारिज किया है। भारत का कहना है कि जाधव नौसेना के एक पूर्व अधिकारी हैं जिन्हें ईरान से अगवा कर पाकिस्तान लाया गया। भारत का दावा है कि जाधव को झूठे आरोपों में फंसाया गया है। जाधव को कॉन्सुलर मदद देने की अनुमति नहीं देने पर भारत ने पाकिस्तान पर वियना संधि के उल्लंघन का आरोप लगाया है। भारत इस मामले को लेकर आईसीजे गया जिसके बाद कोर्ट ने जाधव की मौत की सजा पर रोक लगा दी। आईसीजे में भारत और पाकिस्तान ने जाधव पर अपनी-अपनी दलीलें एवं साक्ष्य पेश किए हैं। आईसीजे दोनों पक्षों की सुनने की प्रक्रिया पूरी कर ली है और वह आज अपना फैसला सुनाएगा। जाधव पर आईसीजे के फैसले का घटनाक्रम कुछ इस प्रकार है-

 

कौन हैं कुलभूषण जाधव 
कुलभूषण जाधव (49) भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी हैं। पाकिस्तान ने जाधव को तीन मार्च 2016 को गिरफ्तार किया। पाकिस्तान का दावा है कि जाधव अवैध रूप से बलूचिस्तान में दाखिल हुए थे जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। पाकिस्तान ने जाधव पर आतंकवाद फैलाने एवं देश को अस्थिर करने का आरोप लगाया है। भारत का दावा है कि जाधव को ईरान से अगवा कर पाकिस्तान लाया गया। अप्रैल 2017 में पाकिस्तानी की एक सैन्य अदालत ने ‘जबरन कबूलनामे’ को आधार बनाकर जाधव को फांसी की सजा सुनाई। भारत ने जाधव पर लगाए गए पाकिस्तान के सभी आरोपों को खारिज किया और कहा कि जाधव अपने कारोबार के सिलसिले में ईरान में थे और उन्हें वहां से अगवा कर लिया गया।

थोड़ी देर में आएगा फैसला

कुलभूषण जाधव मामले में भारतीय समयानुसार 6.30 बजे फैसला आएगा.देखिए हेग में मौजूद भारत और पाकिस्तान के छात्र क्या कहते हैं.

आईसीजे में हरीश साल्वे ने रखा भारत का पक्ष
अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने भारत का पक्ष मजबूती से रखा। साल्वे ने पाकिस्तान सैन्य अदालत की प्रक्रिया एवं सुनवाई पर सवाल उठाए और जाधव की फांसी की सजा रद्द करने की मांग की। साल्वे ने आईसीजी को बतााया कि जाधव को जबरन जुर्म कबूलवाया गया है। पाकिस्तान ने जाधव के ‘कबूलनामे’ वाले कई वीडियो जारी किए लेकिन वीडियो में लगे बार-बार कट से यह साफ हुआ कि वीडियो को एडिंटिंग के जरिए तैयार किया गया। आईसीजे ने जाधव पर भारत और पाकिस्तान दोनों के दावों को सुना है। जाधव पर दोनों पक्षों ने कोर्ट को अपने लिखित जवाब भी सौंपे हैं।

भारत और पाकिस्तान के छात्र देखेंगे ICJ की कार्यवाही

कानून के 22 छात्र  ICJ की कार्यवाही लाइव देख सकेंगे. इन 22 छात्रों में से 10 भारत के हैं और 2 पाकिस्तान के हैं.

 

वियना संधि के उल्लंघन पर आईसीजे गया भारत
कुलभूषण जाधव को कॉन्सुलर मदद नहीं देने के खिलाफ भारत इस मामले को आईसीजे लेकर गया। वियना संधि के तहत गिरफ्तार विदेशी नागरिक को कॉन्सुलर पहुंच देनी होती है और व्यक्ति को उसके अधिकार बताने होते हैं। पाकिस्तान ने वियना संधि के इन दोनों प्रावधानों का उल्लंघन किया। कॉन्सुलर मदद पहुंचाने के अपने अनुरोध बार-बार खारिज किए जाने के बाद भारत  आठ मई 2017 को आईसीजे गया। आईसीजे ने भारत की दलीलों को सुनने के बाद 18 मई 2017 को जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगा दी।

जाधव के खिलाफ पाक सेना के ट्रायल को भारत ने चुनौती दी
भारत ने मई 2017 में आईसीजे के सामने यह मामला उठाया था। पाकिस्तान पर जाधव को काउंसलर न मुहैया करवाने का आरोप लगाया। भारत ने जाधव (48) के खिलाफ पाकिस्तानी सेना के ट्रायल को भी चुनौती दी। आईसीजे ने 18 मई 2017 को पाकिस्तान पर जाधव के खिलाफ फैसला आने तक किसी भी तरह की कार्रवाई किए जाने को लेकर रोक लगाई।

फरवरी में अंतर्राष्ट्रीय अदालत ने इस मामले में चार दिन सुनवाई की थी। इस दौरान भारत-पाकिस्तान ने अपनी-अपनी दलीलें दीं। भारत ने अपने केस का आधार दो बड़ी बातों को बनाया। इनमें वियना संधि के अंतर्गत काउंसलर एक्सेस और मामले को हल करने की प्रक्रिया शामिल है।

पाक ने कहा- जाधव बिजनेसमैन नहीं, बल्कि जासूस
भारत ने कहा- जाधव की मौत की सजा रद्द की जाए। उन्हें तुरंत रिहा करने के आदेश दिए जाएं। पाकिस्तानी सेना के द्वारा सुनाया गया फैसला पूरी तरह से हास्यास्पद है। इस पर पाक ने कहा था कि भारतीय नौसेना अधिकारी जाधव एक बिजनेसमैन नहीं बल्कि एक जासूस है। पाक ने दावा कि हमारी सेना ने 3 मार्च 2016 को बलूचिस्तान से जाधव को गिरफ्तार किया था। वह ईरान से पाकिस्तान में दाखिल हुआ था।

भारत ने कहा- जाधव को ईरान से किडनैप किया गया
भारत के मुताबिक, जाधव को ईरान से किडनैप किया गया। जाधव वहां नौसेना से रिटायर होने के बाद बिजनेस करने की कोशिश में थे। पाकिस्तान ने आईसीजे के समक्ष की गई भारत की याचिका को नकार दिया। इसमें भारत ने जाधव के लिए काउंसलर एक्सेस की मांग की थी।

पाक ने जाधव के कथित कबूलनामे के वीडियो जारी किए थे
पाकिस्तान ने जाधव के कथित कबूलनामे के दो वीडियो जारी किए थे। इन वीडियो में कट नजर आए थे। इसमें कोई सवाल-जवाब नहीं था। सिर्फ बयान था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.