‘Kiss Day’ के द‍िन ट्रेन की पटरी पर रखी गर्दन, कमर पर रखा हाथ, गुजरी ट्रेन

वैलेंटाइन वीक में प्रेमी युगल ने एक दर्दनाक कदम उठाया. एक-दूसरे को गले लगाने के बाद 'किस डे' के दिन दोनों की दर्दनाक मौत हुई. प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. दोनों ने एक-दूसरे की कमर में हाथ रखकर पटरी पर गर्दन रखी. ट्रेन के न‍िकलते ही दोनों के स‍िर धड़ से अलग हो गए.

0 999,189

वैलेंटाइन वीक में एक प्रेमी युगल ने समाज को झकझोर देने वाला कदम उठा ल‍िया. ‘Kiss Day’ के द‍िन रेल की पटरी पर प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. यह घटना झारखंड के चाईबासा ज‍िले की है. वैलेंटाइन वीक में प्रेमी युगल ने एक दर्दनाक कदम उठाया. एक-दूसरे को गले लगाने के बाद ‘किस डे’ के दिन दोनों की दर्दनाक मौत हुई. प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. दोनों ने एक-दूसरे की कमर में हाथ रखकर पटरी पर गर्दन रखी. ट्रेन के न‍िकलते ही दोनों के स‍िर धड़ से अलग हो गए. 

यह घटना चक्रधरपुर स्टेशन के ईस्ट केब‍िन के पास की है. घटना के बाद मौके पर जीआरपी पुल‍िस पहुंची, तब शव को उठाया गया. दोनों के पर‍िजनों से संपर्क करने की कोश‍िश जारी है. दोनों ने जान क्यों दी, इस बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं म‍िली है.दोनों युवक-युवती चक्रधरपुर थाना क्षेत्र में झरझरा क्षेत्र के रहने वाले हैं. युवती का नाम रायमुनि हांसदा और युवक का नाम लखीराम गागराई है. 

Leave A Reply

Your email address will not be published.