किश्तवाड़ बस हादसा: अब तक 35 लोगों की मौत, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने जताया दुख
इससे पहले 27 जून को मुगल रोड के पीर की गली क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक निजी कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान के 11 छात्रों की भी मौत हो गई थी.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आज एक बस खाई में गिरने से अबतक 35 लोगों की मौत हो गई है. इस भीषण हादसे में 17 लोग गंभीर रूप से घायल है. केशवन से किश्तवाड़ के लिए जाने वाली ये बस सिरगवारी में सुबह करीब 7:30 बजे खाई में गिर गई थी. इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर दुख प्रकट किया है.
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सोमवार को बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में 33 यात्रियों की मौत हो गई। डिप्टी कमिश्नर अंग्रेज सिंह राणा ने बताया कि हादसे में 22 यात्री जख्मी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस केशवान से किश्तवाड़ जा रही थी। दूसरी ओर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी वाहन खाई में गिरने से 8 लोगों की जान गई। जम्मू के आईजीपी एमके सिन्हा के मुताबिक, बस में करीब 55 यात्री सवार थे। हादसा सिर्गवाड़ी के पास सुबह 7.30 बजे हुआ। इसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
The accident in Jammu and Kashmir's Kishtwar is heart-wrenching. We mourn all those who lost their lives and express condolences to the bereaved families. May the injured recover at the earliest.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 1, 2019
पीएम मोदी ने क्या कहा है?
पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा है, ”जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में हुआ हादसा दिल दहला देने वाला है. हम उन सभी लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अपना जीवन खो दिया है. मैं घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.”
अमित शाह ने क्या कहा है?
वहीं इस हादसे पर गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके कहा है, ”जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ में सड़क दुर्घटना में हुए जानमाल के नुकसान के बारे में जानकर दुखी हूं. उन लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”
Extremely saddened to learn about the loss of lives due to a road accident in Kishtwar, Jammu & Kashmir. My deepest condolences to the families of those who lost their loved ones. I pray of the speedy recovery of those injured.
— Amit Shah (@AmitShah) July 1, 2019
बता दें कि इससे पहले 27 जून को मुगल रोड के पीर की गली क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक निजी कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान के 11 छात्रों की भी मौत हो गई थी. मुगल रोड जम्मू क्षेत्र में राजौरी और पुंछ जिलों को जोड़ती है. दुर्घटना के बाद, पुंछ जिले के प्रशासन ने बिना जिला प्रशासन की अनुमति के शिक्षण संस्थानों के सभी सैर-सपाटों पर रोक लगा दी थी.
शिमला में बस हादसे में 3 की मौत
हिमाचल प्रदेश के शिमला में सोमवार सुबह बस पहाड़ी से नीचे गिर गई। हादसा लोवर खलिनी पहाड़ी क्षेत्र में हुआ। इसमें दो छात्र और ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, सात बच्चे जख्मी हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह बस हिमाचल प्रदेश परिवहन की थी।
#UPDATE 3 people – 2 students and the bus driver – died in the incident where a school bus rolled down a hill in Lower Khalini area of Shimla this morning. #HimachalPradesh https://t.co/5nFB9Nw7Tt
— ANI (@ANI) July 1, 2019
उत्तराखंड में कार खाई में गिरी, 5 की जान गई
तीसरा हादसा उत्तराखंड के मलारी में रविवार देर रात हुआ। यहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हुई। आईटीबीपी, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।