नई दिल्ली. भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नाम से फेसबुक (Facebook) पर फर्जी आईडी बनाकर उसमें अश्लील तस्वीरें पोस्ट करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में किसान यूनियन की ओर से गुरुवार सुबह गाजियाबाद के कौशांबी थाने में शिकायत दी गई है. राकेश टिकैत कौशांबी थाना क्षेत्र के गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन (Kisan Andolan) का नेतृत्व कर रहे हैं.
कौशांबी थाने में दी गई शिकायत के अनुसार भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रेस प्रभारी शमशेर राणा को देर रात किसी ने फोन पर राकेश टिकैत की फेसबुक की फर्जी आईडी बनाए जाने की जानकारी दी. इसके बाद यूनियन ने फेसबुक में जाकर देखा कि राकेश टिकैत की फर्जीआई बनी हुई है. इसमें राकेश टिकैत की फोटो लगी है. आईडी में लुधियाना, पंजाब, इंडिया लिखा है.
राकेश टिकैत की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाने की पुलिस को शिकायत की गई.
इस आईडी से कुछ ही समय में फ्रेंड्स भी बना लिए गए और फिर अश्लील तस्वीरें डाली गईं. भारतीय किसान यूनियन का कहना है कि यह राकेश टिकैत की छवि खराब करने का प्रयास है. यूनियन ने पुलिस से इस आईडी को तत्काल बंद कराने को कहा है. गाजियाबाद पुलिस के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई है.