Kisaan Aandolan Live: गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचे किसान, बोले- हम MSP पर गारंटी चाहते हैं

Farmers Protest LIVE Updates: किसान सिंधू और टिकरी सीमा से हटने को राजी नहीं हैं. वहीं हजारों की संख्या में किसान दिल्ली स्थित बुराड़ी प्रदर्शन स्थल पहुंच गए हैं.

Farmers Protest LIVE Updates: कृषि कानूनों (New Agriculture Law 2020) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को दिल्ली में प्रवेश की इजाजत मिल गई है. किसानों को दिल्ली के बुराड़ी में मौजूद निरंकारी ग्राउंड में प्रदर्शन करने की इजाजत दी गई है, लेकिन किसानों का एक गुट इस बात पर अड़ गया है कि सरकार का कोई नुमाइंदा उनसे बॉर्डर पर आकर बात करें.

दिल्ली चलो विरोध प्रदर्शन के समर्थन में गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर किसान पहुंचे हैं. एक किसान से कहा हम एमएसपी पर गारंटी चाहते हैं. हम अन्य किसान समूहों से इस पर चर्चा करेंगे और इसके बाद आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. बुराड़ी के निराकारी समागम ग्राउंड में किसान कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. एक प्रदर्शनकारी किसान ने कहा हम सरकार पर भरोसा नहीं करते, पहले भी चर्चाएं हुई हैं लेकिन उससे कोई समाधान नहीं निकल सका है. हम चाहते हैं कि सरकार इन कानूनों को वापस ले. भारतीय किसान यूनियन पंजाब के महासचिव हरिंदर सिंह ने सिंघु बॉर्डर पर किसानों की बैठक खत्म होने के बाद कहा है कि- ये तय हुआ है कि हम यहां अपना विरोध जारी रखेंगे और यहां से कहीं नहीं जाएंगे. हम रोज सुबह 11 बजे मिलेंगे और अपनी रणनीति पर चर्चा करेंगे.

इस बीच कृषि कानूनों के विरोध में दिल्‍ली मार्च कर रहे किसानों से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra singh Tomar) ने किसानों से आंदोलन खत्‍म करने की अपील की है. तोमर ने आंदोलनरत किसानों को 3 सिदंबर को बातचीत का प्रस्‍ताव दिया है. वहीं, क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष दर्शन पाल ने बताया कि वे बुराड़ी जाने के पक्ष में हैं क्योंकि उन्होंने ‘दिल्ली चलो’ का आह्वान किया था. उन्होंने आगे कहा कि इस प्रदर्शन का लक्ष्य दिल्ली पहुंचना और केंद्र सरकार पर इन तीन कृषि कानूनों को लेकर दबाव बनाना है.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार किसान संघों के साथ बातचीत के लिए तैयार है ताकि उनके मुद्दों को हल किया जा सके. हमने उन्हें 3 दिसंबर को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है. मुझे उम्मीद है कि वे बैठक में आएंगे. मैं राजनीतिक दलों से किसानों के नाम पर राजनीति नहीं करने का आग्रह करता हूं:

भाजपा लाई है काला कानून- जयवीर शेरगिल
कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने कहा कि किसानों के इंकलाब ने भाजपा का तानाशाह का चेहरा बेनकाब कर दिया है. चीनियों को घुसपैठ करने पर नहीं रोका पर किसान को राजधानी में रोकने के लिये लाठियां भांजी जा रही हैं. भाजपा सरकार को पता था दिल्ली कूच करने के लिये तारिख तय किया था तो भाजपा ने क्यों नहीं बात की? शेरगिल ने कहा- कृषि क्षेत्र पर भूमि अधिग्रहण बिल लाए भाजपा ,जीएसटी लाए भाजपा और कहते है कांग्रेस बरगला रही है, किसानों के साथ हम खड़े है थे और रहेगे. कहा कि भाजपा आज जवान का इस्तेमाल किसानो ंको मारने के लिए इस्तेमाल कर रही है और जय जवान जय किसान का नारा चोट पहुचा रही है. कृषि मंत्री को मैदान में जाककर किसानो से हाथ जोड़कर माफी मांगनी चाहिए , ये साफ हो गया है की भाजपा का काला कानून लाई है , उनकी नियत खोटी है और दिल काला है.

दिल्ली के सिंघु और टिकरी सीमा पर जमा हुए आंदोलनकारी किसान 
बता दें केंद्र द्वारा लागू कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान शनिवार सुबह सिंघु बॉर्डर पर जमा हुए और बैठक की. इसमें उन्होंने प्रदर्शन के लिए उत्तर दिल्ली में स्थान निर्धारित करने के बावजूद सीमा पर ही विरोध-प्रदर्शन जारी रखने का फैसला किया. टिकरी बॉडर पर मौजूद किसानों का भी प्रदर्शन जारी है. हालांकि, निर्धारित स्थल पर जाने को लेकर उन्होंने जल्द फैसला करने की बात कही. एक किसान नेता ने बताया कि पंजाब से दिल्ली प्रवेश करने के प्रमुख रास्ते सिंघु बॉडर पर किसानों की बैठक में फैसला लिया गया कि वे वहां से नहीं हटेंगे और प्रदर्शन जारी रखेंगे.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मोदी सरकार किसानो के हित के लिये है. सरकार के आने के बाद ही किसानों के पेंशन, खेती है सिंचाई की व्यवस्था पहुंची है. मोदी सरकार ने अन्न और अन्नदाता की चिंता की है. कुछ लोग बहका रहे है बरगला रहे है, किसान भाइयों को कोई समस्या नहीं है

समालखा से भी किसान दिल्ली पहुंच रहे

पुलिस को जानकारी मिली है कि टिकरी और सिंधु बॉर्डर से और किसान दिल्ली पहुचेंगे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सिंधु बोर्डर के किसान फिलहाल बुराड़ी निरंकारी ग्राउंड जाने को तैयार नहीं हो रहे हैं. पानीपत समालखा से भी किसान दिल्ली पहुंच रहे है.

इन रास्तों से दिल्ली की तरफ पहुंच रहे किसान

भोपरा बॉर्डर गाजियाबाद ,अप्सरा बॉर्डर नोएडा, कासना बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर से किसान नेता टिकैत के नेतृत्व में किसान सहारनपुर मेरठ होते हुए दिल्ली की तरफ पहुंच रहे हैं. इन किसान नेताओं की दौराला चेकपोस्ट पर एक मीटिंग भी हुई है. इसके साथ ही पुलिस को जानकारी मिली है कि राजस्थान से भी किसान धौला कुआ कापासहेडा होते हुए दिल्ली पहुंच सकते हैं.

करीब 15 से 20  हजार किसान आज आ सकते हैं दिल्ली

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक करीब 15 से 20  हजार किसान आज पंजाब हरियाणा यूपी राजस्थान से दिल्ली में आंदोलन में हिस्सा लेने पहुच सकता है जिसको देखते हुए पुलिस ने अपने सभी जिलों की युनिट को खास अर्लट पर रखा है. लोकल इंटेलीजेंस युनिट के भी कई दर्जन अधिकारियों को दिल्ली के सभी  बॉर्डर पर तैनात पहले से ही किया हुआ है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.