बठिंडा के रामा कृष्णा धागा मिल के मालिक के 19 वर्षीय बेटे करण मंगला का अपहरण
बठिंडा गांव रामनगर के चाैंक के पास से कार को घेरकर अगवा किए गए युवक को छुड़वाया गया, जबकि मौके से दो पुलिस मुलाजिमों समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया, जिनके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। अपहरण क्या और किस मकसद से किया गया था, इसके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका हैं। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है। आरोपितों से पूछताछ के बाद ही अपहरण करने के सही कारणों का पता चल सकेगा।
बठिंडा. माैड़ मंडी में स्थित रामा कृष्णा धागा मिल के मालिक के मक्खन लाल मंगला के 19 वर्षीय बेटे करण मंगला का सोमवार करीब पौने दो बजे कार सवार चार लोगों ने अपहरण कर लिया। अपहरण करने से पहले आरोपितों ने युवक करण को फोन कर घर के बाहर बुलाया, जिसके बाद उसके साथ मारपीट करते हुए उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठाकर मौके से फरार हो गए।
जिसके बाद परिजनों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने कंट्रोल रूम के जरिए पूरे जिले में नाकाबंदी करवा दी, जबकि मौड़ पुलिस ने भी गाड़ी का पीछा करते हुए बठिंडा गांव रामनगर के चाैंक के पास से कार को घेरकर अगवा किए गए युवक को छुड़वाया गया, जबकि मौके से दो पुलिस मुलाजिमों समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया, जिनके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। अपहरण क्या और किस मकसद से किया गया था, इसके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका हैं। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है। आरोपितों से पूछताछ के बाद ही अपहरण करने के सही कारणों का पता चल सकेगा।
घर के बाहर से ही किया गया।
एसीपी आदित्या ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार दाेपहर करीब दो बजे थाना मौड़ पुलिस को मौड़ की मास्टर कालोनी के रहने वाले व्यापारी व रामा कृष्णा धागा मिल के मालिक के मक्खन लाल मंगला ने पुलिस को सूचना दी कि दोपहर के करीब पौने दो बजे कार में सवार तीन अज्ञात युवक उसके बेटे करण मंगला का अपहरण कर लिया हैं।
सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी करवाई और गाड़ी का पीछा किया गया। एएसपी आदित्य ने बताया कि अपहरण करने वाले लोगों ने पहले करण मंगला को फोन कर घर के बाहर बुलाया था। जब वह बाहर आया तो पहले से ही तैयार खड़े उक्त आरोपिताें ने करन मंगला से मारपीट की और उसके बाद जबरदस्ती अपनी कार में फैंककर फरार हो गए। जिस पर कार्रवाई करते पुलिस प्रशासन ने चारो तरफ नाकाबंदी कर कुछ देर बाद ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कार समेत गिरफ्तार किए तीन व्यक्तियों में दो पुलिस कर्मी बताए जा रहे हैं जोकि एक डेरे में तैनात बताए जा रहे है। एएसपी आदित्या ने बताया कि मामले की जांच चल रही हे। इस मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही हैं।
Hari Dutt Joshi/ Chief Editor
Punjab Ka Sach Newspaper ( RNI Reg. No PUNBIL/2015/63534)
Mobile: 6284715173
Mail- punjabkasach@gmail.com, haridutt08@gmail.com
Download App in Google play store..