तिरुवनंतपुरम: केरल सरकार ने बुधवार को सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों में महिला ड्राइवरों को नियुक्त करने का फैसला लिया. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया जिससे इस क्षेत्र में दशकों से चला आ रहा पुरुषों का वर्चस्व खत्म होगा.
यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, समाज के सभी वर्गों में लैंगिक समानता सुनिश्चित करने के सरकार के फैसले के तौर पर महिलाओं की नियुक्ति की जाती है. इसमें कहा गया है, “मंत्रिमंडल ने सरकारी सेवाओं और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में महिला ड्राइवरों कों की भर्ती करने का फैसला किया है. इसके लिए मौजूदा भर्ती नियमों में संशोधन किया जाएगा.”
A step in the direction of gender justice. Today's Cabinet has decided to appoint women as drivers in Government services and PSUs. Earlier, it was decided to create a Fire Woman Post in the Fire Force, which was a department that had no representation of women.
— CMO Kerala (@CMOKerala) August 21, 2019
सरकार ने पुलिस बल में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने की कोशिश के तौर पर हाल ही में 550 सदस्यों वाली पहली महिला बटालियन स्थापित की थी. विज्ञप्ति में बताया गया है कि मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय खेलों में 83 पुरस्कार विजेताओं को विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्त करने का भी फैसला किया है.