केरल: चलती जीप से मां की गोद से गिरी एक साल की बच्ची, कुदरती करिश्मे से बची जान

केरल के इडुक्की जिले में एक बच्ची चलती जीप से गिरने के बाद भी सुरक्षित पाई गई और शुरुआती इलाज के बाद उसे माता-पिता को सौंप दिया गया. यहां आश्चर्य ये है कि बच्ची के गिरने की खबर मां-बाप को तब लगी जब वह घटनास्थल से 40 किमी दूर अपने घर पहुंच गए थे.

0 999,077

तिरुवनंतपुरम: जाको राखे साइयां मार सके ना कोय यह दोहा केरल के इडुक्की जिले में हुई एक घटना पर बिल्कुल सटीक बैठता है. जिले में एक साल की एक बच्ची चलती जीप से झपकी लेते मां के हाथ से सुनसान रास्ते पर गिर गई. आश्चर्य ये है कि बच्ची के गिरने की खबर माता-पिता को तब लगी जब वह घटनास्थल से 40 किलोमीटर दूर अपने घर पहुंच चुके थे. घर पहुंचने के बाद बच्ची को साथ में नहीं पाकर माता-पिता ने पुलिस को इसकी खबर दी. अब बच्ची सुरक्षित अवस्था में मिल गई है और उसे पैरेंट्स को सौंपा जा चुका है.

 

बता दें कि बच्ची के जीप से गिरने की ये घटना रविवार रात की है. ये घटना तब घटी है जब बच्ची के माता-पिता तमिलनाडु के पलानी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद घर लौट रहे थे. चलती गाड़ी में बच्ची की मां झपकी लेने लगी और इसी दौरान इडुक्की जिले के राजमाला चेकपोस्ट के पास मां के गोद से बच्ची गिर गई. बच्ची जहां गिरी वह सुनसान जंगल वाला इलाका था और वहां आदमखोर जानवरों की आवाजाही रहती है. ये घटना रविवार रात के 9:30 बजे के आसपास की है.

राजमाला चेकपोस्ट पर बच्ची के गिरने के बाद वहां मौजूद वन विभाग के गार्ड्स ने बच्ची को देखा. इसके बाद पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया गया और बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्ची के सिर और हाथ में चोट लगी है, लेकिन इलाज के बाद वह बिल्कुल ठीक है. जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने रविवार रात में लगभग 1:30 बजे पैरेंट्स को बच्ची सौंप दिया.

 

बच्ची के गिरने की घटना सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई है. इसमें साफ दिख रहा है कि बच्ची बीच सड़क पर गिरने के बाद घुटने के बल चलकर सड़क किनारे आ गई. इसे किस्मत कहिए या कुदरत का करिश्मा कि जहां बच्ची घुटने के बल चलकर आई वह वन विभाग का चेकपोस्ट था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.