केरल के मुन्नार में बड़ा हादसा, लैंडस्लाइड में 12 की मौत, इडुक्की में भी हालात हुए खराब
भारी बारिश के कारण केरल (Kerala Heavy Rain) के इडुक्की जिले में हुए भूस्खलन (Landslide) में अब तक 13 लोगों के मारे जाने की खबर है. शुक्रवार सुबह यह भूस्खलन जिले के राजामलई इलाके में हुआ है. इस हादसे में अब तक 12 अन्य को बचाया गया है.
तिरुवनंतपुरम/मुंबई. भारी बारिश के कारण केरल (Kerala Heavy Rain) के इडुक्की जिले में हुए भूस्खलन (Landslide) में अब तक 13 लोगों के मारे जाने की खबर है. शुक्रवार सुबह यह भूस्खलन जिले के राजामलई इलाके में हुआ है. इस हादसे में अब तक 12 अन्य को बचाया गया है और मुन्नार के टाटा जनरल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. एक चाय बागान के कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. महाराष्ट्र में, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में राज्य प्रशासन की तैयारियों का जायजा लिया. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह बारिश की तीव्रता कम हो गई और कई बाढ़ वाले इलाकों में पानी घुस गया, जिससे सड़क परिवहन सेवाओं में तेजी आई है.
केरल के मुन्नार में भारी बारिश के बाद भूस्खलन हुआ है. इस हादसे में टाटा ग्लोबल बेवरेजेज (टीजीबी) की सहयोगी कंपनी कन्नन देवान हिल्स प्लांटेशन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (केडीएचपी) के 80 से अधिक चाय बागान कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य आज सुबह से ही लापता हैं. इनकी तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
राजमलाई में नेम्मक्कड़ एस्टेट के पेटीमुडी डिवीजन में 20 परिवारों के घर पर एक बड़ी पहाड़ी गिर गई. परिवार के सदस्य कीचड़ और मलबे के नीचे फंसे हुए हैं. एनडीआरएफ समेत राज्य सरकार के बचाव दल दुर्घटनास्थल तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. भारी और भूस्खलन के कारण रेस्क्यू टीम को पहुंचने में दिक्कत हो रही है.
#WATCH Kerala: Visuals from the landslide site in Rajamala, Idukki district. 7 bodies have been recovered from the site, so far.
Kerala Minister MM Mani says, "The rescue operation is underway. I will be going to Idukki." pic.twitter.com/SRlLVd60xn
— ANI (@ANI) August 7, 2020
केरल के मुख्यमंत्री ने वायुसेना से हेलिकॉप्टर की मांग की है, ताकि रेक्स्यू ऑपरेशन को चलाया जा सके. इसके साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए 50 लोगों की टीम को मौके पर भेजा गया है, जो भूस्खलन जैसे आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्य करने में प्रशिक्षित हैं.
केएचडीपी के करीब 12,500 कर्मचारी हैं. 2005 में टाटा ने अपने कर्मचारियों को एक कर्मचारी बायआउट (ईबीओ) विकल्प के रूप में बागान को केएचडीपी को सौंप दिया था. टाटा ग्लोबल बेवरेजेज अभी भी केएचडीपी में लगभग 29 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है और कन्नन देवन चाय ब्रांड की भी मालिक है.
2005 में तत्कालीन टाटा टी ने कंपनी का प्रबंधन करने वाले श्रमिकों का समर्थन करने के लिए केएचडीपी में मामूली 19 प्रतिशत की हिस्सेदारी बरकरार रखी थी. टाटा अंजनाड और कानन देवन हिल्स में अभी भी 58,000 एकड़ जमीन की मालिक है और इसे केएचडीपी को 30 साल की लीज पर दे दिया है.
– कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र ने शुक्रवार को कहा,
उडुपी, दक्षिण कन्नड़ और उत्तरा कन्नड़ जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इन इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.
Widespread moderate to heavy rains associated with strong surface winds & scattered very heavy to extremely heavy rains likely over Udupi, Dakshina Kannada and Uttara Kannada districts: Karnataka State Natural Disaster Monitoring Centre, KSNDMC
— ANI (@ANI) August 7, 2020
A 50 member strong special task force team of the Fire Force has been dispatched to Rajamalai in Idukki for rescue efforts. They have been equipped for nighttime rescue activities. #KeralaRains pic.twitter.com/olo1eraMNV
— Pinarayi Vijayan (@vijayanpinarayi) August 7, 2020
महाराष्ट्र (Maharashtra) में मुंबई (Mumbai) और पड़ोसी जिलों ठाणे तथा पालघर में बुधवार को भारी बारिश हुई जिससे रेल की पटरियों और सड़कों पर जलभराव के कारण लोकल ट्रेन तथा बस सेवाएं बाधित हो गई. भारी बारिश के चलते सड़कें नदी में तब्दील हो गईं. कई लोगों को भरे पानी में तैरते हुए जाते देखा गया.