जबरदस्त बाढ़ से उत्तर से दक्षिण तक तबाही, 9 राज्यों में अब तक 212 लोगों की मौत

केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश समेत देश भर के कई राज्यों में बाढ़ से तबाही मची हुई है. बाढ़ के चलते अब तक नौ राज्यों में 212 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. मौसम विभाग ने केरल में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की आशंका जताई है.एनडीआरएफ की टीमें और सेना बचाव कार्य में जुटी हैं. इधर, गृहमंत्री अमित शाह आज कर्नाटक के बेलगावी पहुंचे और बाढ़ प्रभावित इलाके का हवाई सर्वे किया. वहीं, राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड जाएंगे.

0 921,356
  • देश के कई राज्यों में बाढ़ से जनजीवन प्रभावित, 9 राज्यों में 212 की मौत
  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के बेलगावी का हवाई सर्वे किया
  • कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड जाएंगे

नई दिल्ली। कर्नाटक में बाढ़ ने हाहाकार मचा रखी है. सूबे में बाढ़ के चलते अब तक 40 लोगों के मरने की खबर है. वही उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी, देहरादून में 2 छात्र बहे, एसडीआरएफ मौके पर पहुंची है। राहुल गांधी ने बाढ़ प्रभावित केरल के कवलपारा इलाके का दौरा किया. ममपैड कॉलेज राहत कैंप भी गए और पीड़ितों से मुलाकात की. अब वो कवलपारा से रवाना हो रहे हैं.

उत्तराखंड में बाढ़ ने ले ली 26 लोगों की जान

उत्तराखंड में भी बारिश और बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. सूबे में बाढ़ के चलते 26 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में सबसे ज्यादा 9 मौतें चमोली जिले में हुई है. इसके साथ ही उत्तराखंड, कर्नाटक, केरल और महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों में मृतकों की संख्या का आंकड़ा 212 पहुंच गया है.

केरल में बाढ़ से 67 की मौत, 32 घायल

केरल में बाढ़ का कहर लगातार जारी है. सूबे में बाढ़ के चलते अब तक 67 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 32 लोग घायल हो गए हैं. इसके अलावा 57 लोग लापता हैं. इस बाढ़ में 265 घर तबाह हो गए हैं. राहत बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है. सूबे में 1621 राहत कैंप बनाए गए हैं. केरल में मूसलाधार बारिश और बाढ़ के चलते एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस और धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.

 

अमित शाह और येदियुरप्पा ने किया हवाई सर्वे

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित बेलगावी जिले का हवाई सर्वे किया. इस दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी उनके साथ मौजूद रहे.

 

महाराष्ट्र में बाढ़ प्रभावित लोगों को पहुंचाई गई राहत सामग्री

महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को खाना और राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. रविवार को भारतीय नौसेना ने सूबे के कोल्हापुर और सांगली जिले में बाढ़ प्रभावित लोगों को खाना, फल और राहत सामग्री बांटी.

 

गुजरात में बारिश ने तबाही मचा रखी है. सूबे में बारिश की वजह से अलग-अलग हादसों में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने बाढ़ के हालात का लिया जायजा

महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. रविवार को सूबे में बाढ़ के हालात का जायजा लेने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मंत्रालय नियंत्रण कक्ष पहुंचे और अधिकारियों से बातचीत की.
अगले कुछ दिन वायनाड में रहेंगे राहुल

राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा करने केरल पहुंच गए हैं. कुछ देर पहले राहुल कोझीकोड एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से वे सीधे बाढ़ में प्रभावित मलप्पुरम जिले जा रहे हैं. राहुल ने ट्वीट कर बताया कि वे अगले कुछ दिन बाढ़ प्रभावित जिले वायनाड में ही रहेंगे.

केरल के मल्लपुरम में भूस्खलन

केरल में बाढ़ से हालात बेहद खराब हो गए हैं. सूबे के मल्लपुरम के कोट्टाकुन्नू में भूस्खलन देखने को मिला है. हालांकि इसमें अभी किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है.
बेलगावी पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कर्नाटक के बेलगावी पहुंचे गए हैं. यहां वो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. बता दें कि कर्नाटक में बाढ़ से जनजीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त है.अब तक यहां बाढ़ की वजह से 31 लोगों की मौत हो चुकी है.


महाराष्ट्र : RSS ने लगाया राहत शिविर
बाढ़ प्रभावित सांगली जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा एक राहत शिविर स्थापित किया गया है. संगठन के सदस्य क्षेत्र में लोगों को भोजन के पैकेट वितरित करेंगे.

देखें चमोली जिले में बद्रीनाथ हाइवे का हाल

Leave A Reply

Your email address will not be published.