बाढ़ ने अब तक केरल में 46 और MP में 32 जानें लीं

देश के कई राज्यों में बाढ़ का प्रकोपबाढ़ में अब तक 100 लोगों की मौत, बारिश के बाद बढ़ा नदियों का जलस्तरकेरल में सबसे ज्यादा तबाही,

0 911,814

 

नई दिल्ली। केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश समेत देश भर के कई राज्यों में बाढ़ का कहर जारी है. केरल और महाराष्ट्र में तो सैलाब जानलेवा हो गया है. केरल में बारिश और बाढ़ से मची तबाही में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कर्नाटक में भी बाढ़ कहर बनकर टूट रही है.

 

मध्य प्रदेश के कई जिले भीषण बाढ़ का प्रकोप झेल रहे हैं. यहां भी 32 लोगों की मौत की खबर है. इसके अलावा महाराष्ट्र के सांगली में बाढ़ के हालात ऐसे हैं कि जिन सड़कों पर गाड़ियां दौड़ती थीं वहां आज नाव चल रही है. शहर की दुकानें, बाजार, मॉल सब सैलाब में लापता हो गए हैं.

महाराष्ट्र में बाढ़ प्रभावित 2.03 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. वहीं बाढ़ और बारिश से अब तक सांगली में 12, कोल्हापुर में 4, सतारा में 7, पुणे में 6 और सोलापुर में एक शख्स की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र के अकोला में भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर हैं. बांध में पानी का स्तर इतना बढ़ गया है कि 2 बांध के सभी गेटों को खोलना पड़ा है. नदियों की लहरों ने अपना दायरा तोड़ दिया है. जिससे आस-पास का इलाका पानी में समा गया है. पूरे  महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से अब तक 27 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक लाख हेक्टेयर से ज्यादा की खेती की जमीन भी जलप्रलय में समा चुकी है.

गुजरात में 47 छात्रों को बचाया गया

गुजरात के मोरबी जिले में एनडीआरएफ ने 47 छात्रों और 6 शिक्षकों को बचाया.

कई ट्रेनें कैंसिल

बाढ़ का असर ट्रेनों पर भी पड़ा है. वेस्टर्न रेलवे ने मुंबई जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. हावड़ा और कामाख्या जाने वाली ट्रेनों का समय बदला जाएगा.

केरल में अब तक 46 लोगों की मौत

केरल में दोपहर तीन बजे तक कुल 46 लोगों की मौत हो चुकी  है. कोझीकोड में 12, वायनाड में 10, मलप्पुरम में 10, कन्नूर में 5, इडुक्की में 4, थ्रिसुर में 3 और अलप्पुझा में 2 लोगों की मौत हो चुकी है.

 

मध्य प्रदेश में अब तक 32 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में बारिश के दौरान पानी में बहने और डूबने से अब तक 32 लोगों की मौत हुई है. वहीं अब तक 200 मवेशियों की मौत हो चुकी है.
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में एक जून से 10 अगस्त तक 614 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो कि सामान्य से 64 मिलीमीटर ज्यादा है. इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान रतलाम, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, धार, नीमच और मन्दसौर जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

वही कर्नाटक में बाढ़ से 17 जिले प्रभावित हैं, 2.43 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, वहीं मरने वालों की सख्या बढ़कर 24 हो गई है.

गुजरात के सुरेंद्रनगर इलाके की वावड़ी गांव की नदी में अचानक आए पानी के चलते 10 लोग समेत एक ट्रैक्टर पानी में बह गया है. जिसमें दो लोगों को बचा लिया गया है, जबकि अन्य फंसे लोगों को बचाने के रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.  प्रसाशन ने एनडीआरएफ और आर्मी के हेलिकॉप्टर की मदद मांगी है.

सेना भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी

महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में आए विनाशकारी बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए भारतीय सेना भी पूरी ताकत से जुटी हुई है.  महाराष्ट्र के कोल्हापुर और सांगली में सेना की कई टीमें लोगों को बचाने में लगी है.

मंदसौर में भी भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. इसके चलते शनिवार को शिक्षण संस्थाओं और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी का ऐलान किया गया. बारिश के कारण रायसेन का अपने आस-पास के जिलों से संपर्क कट गया है, वहीं रायसेन व विदिशा के बीच आवागमन प्रभावित हुआ है. रायसेन के बरेली और उदयपुरा क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने का अभियान जारी है.

मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बीते तीन दिनों से जारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, वहीं निचली बस्तियों में जलभराव होने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. कई गांवों का अपने जिला मुख्यालयों से सड़क संपर्क टूट गया है. राज्य के बड़े हिस्से में तीन दिनों से सामान्य से भारी बारिश हो रही है. इसके चलते ताप्ती, नर्मदा, बराना, बीना नदी सहित अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.