KBC: 15 साल की उम्र में 8 लोगों ने किया रेप, दिल दहला देगी सुनीता की दास्तां

शो में सुनीता अमिताभ कहती हैं- कोठे के माहौल को आप समझते हैं. लड़कियों को वहां एक दिन में 40 कस्टमर से डील करना पड़ता है. यानी एक-एक लड़की का हर दिन 40-40 बार रेप होता है. बता दें कि सुनीता कृष्णनन मदर टेरेसा अवॉर्ड, सोशल जस्टिस और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा पीपल ऑफ द ईयर से सम्मानित हैं. 2016 में सुनीता को पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था

कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में इस बार सुनीता कृष्णनन आ रही हैं. सुनीता एक ऐसी महिला हैं, जिन्होंने 22 हजार से ज्यादा महिलाओं और बच्चियों को यौन तस्करी से आजाद कराया है. केबीसी के सेट पर सुनीता ने अपनी भी दिल दहलाने वाली दास्तां सुनाई.कर्मवीर स्पेशल में सुनीता ने बताया- सर में 15 साल की थी. 8 लोगों ने मेरा बलात्कार किया. जब सुनीता ने ये बताया तो अमिताभ बच्चन बहुत शॉक्ड रह गए. उनकी बात सुनकर चौंककर अमिताभ कहते हैं- क्या.

KBC: 15 साल की उम्र में 8 लोगों ने किया रेप, दिल दहला देगी सुनीता की दास्तां

इसके बाद सुनीता बताती हैं कि उनपर 17 बार अटैक हुए हैं. उन्होंने कहा- मरना कोई प्रॉब्लम नहीं है. जब तक मेरी सांस है, दूसरी जो लड़कियां हैं जो इस तरह से पीड़ित हैं मेरी जिंदगी उन्हीं के लिए है.

शो में सुनीता अमिताभ कहती हैं- कोठे के माहौल को आप समझते हैं. लड़कियों को वहां एक दिन में 40 कस्टमर से डील करना पड़ता है. यानी एक-एक लड़की का हर दिन 40-40 बार रेप होता है.

शो में सुनीता अमिताभ कहती हैं- कोठे के माहौल को आप समझते हैं. लड़कियों को वहां एक दिन में 40 कस्टमर से डील करना पड़ता है. यानी एक-एक लड़की का हर दिन 40-40 बार रेप होता है. बता दें कि सुनीता कृष्णनन मदर टेरेसा अवॉर्ड, सोशल जस्टिस और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा पीपल ऑफ द ईयर से सम्मानित हैं. 2016 में सुनीता को पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.