Kaun Banega Crorepati Season 11: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 11 वां सीजन आज से शुरू, पहले एपिसोड में पूछे गए ये सवाल

Kaun Banega Crorepati Season 11: सोनी टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 11)' के 11वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है.

 

नई दिल्ली: सोनी टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 11)’ के 11वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. शो की ग्रैंड ऑपनिंग अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ‘विशवास पे अपने अड़े रहो’ कविता के साथ की. 11वें सीजन के सबसे पहले कंटेस्टंट अनिल रमेशभाई गुजरात के एक शहर से हैं. सिंधी समुदाय से संबंध रखने वाले अनिल एक जिम ट्रैनर रह चुके हैं. आम बातचीत में बिग बी से रमेश भाई ने एक शिकायत जाहिर की जिसका अमिताभ बच्चन ने भी वाजिब जवाब दिया.

 

शो में सवालों के बीच बातचीत के दौरान अमिताभ से रमेशभाई ने पूछा कि वे इतनी बार गुजरात आए हैं मगर इसके बाद भी वे कभी उनके गांव पालिताणा क्यों नहीं गए. अमिताभ ने इसका जवाब देते हुए कहा कि आपने कभी इनवाइट ही नहीं किया. इसके बाद रमेशभाई ने अमिताभ को अपने गांव बुलाया. अमिताभ ने भी रमेशभाई का आमंत्रण कुबूला और कहा कि आप 7 करोड़ रुपए जीत जाइए मैं आपके गांव जरूर आऊंगा.

 

बता दें कि रमेशभाई की शुरुआत शानदार नहीं रही और उनके अंदर आत्मविश्वास की कमी नजर आई. मगर धीरे-धीरे वे कंफर्टेबल होते गए और गेम को आगे बढ़ाया. मगर 3 लाख 20 हजार वाले प्रश्न का उत्तर देने में जल्दबाजी करने की वजह से वे गेम से आउट हो गए और 10 हजार रुपए की मामूली राशि के साथ विदा ली. शो के आगाज की बात करें तो अमिताभ ने शो को शुरू करने के अपने पुराने अंदाज को बरकरार रखा. उन्होंने आर डी तालान की कविता से शो का आरंभ किया. मामूली बदलावों के साथ लोगों का ये चहेता शो एक बार फिर से लोगों का मनोरंजन करने के लिए उड़ान भर चुका है.

पहला सवाल- किस स्थान का नाम मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ _ है.
सही उत्तर है- झांसी

दूसरा सवाल- हिंदी मुहावरे नौ दो ग्यारह को जोड़कर क्या अंक आता है.
सही उत्तर- 22

तीसरा सवाल- भारतीय क्रिकेट टीम की इस फैन को भारतीय मीडिया द्वारा क्या नाम दिया गया है.
सही उत्तर- सुपर दादी

चौथा सवाल- भारतीय पैराणिक मान्यता के अनुसार कल्पतरु या पारिजात किसे कहा जाता है.
सही उत्तर- कामना पूरी करने वाला वृक्ष

पांचवा सवाल- मानव शरीर में डेलटॉइड मांसपेशियां कहां पाई जाती है.
सही उत्तर- कंधे में

सातवां सवाल– इन में से कौन सी सिंधु घाटी गुजरात में स्थित नही है.
सही उत्तर- राखी गढ़ी

आठवां सवाल– इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के किरदार का नाम क्या है.
सही उत्तर– काशी बाई

नौवां सवाल– इनमें से किस जानवर के दूध में वसा की सबसे ज्यादा मात्रा पाई जाती है.
सही उत्तर– भैंस

एक लाख 60 हज़ार रुपए के लिए दसवां सवाल– कौन सी टीम ने टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 278 रन का विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
सही उत्तर- अफगानिस्तान

अनिल रमेशभाई ने इस सवाल का गलत जवाब दिया, जिस वजह से ये एलिमिनेट हो गए. शो के पहले खिलाड़ी ने केवल 10 हज़ार रुपए कमाए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.