राहुल के बयान को पाकिस्तान ने UN में बनाया हथियार, सुरेजवाला ने बताया शरारतपूर्ण

पाकिस्तान की एक हरकत से कांग्रेस में खलबली मच गई है. दरअसल, पाकिस्तान ने कश्मीर मसले पर संयुक्त राष्ट्र में दिए अपने प्रस्ताव में राहुल गांधी के बयान का जिक्र किया है. इस पर कांग्रेस ने सफाई जारी की है.

0 921,246

 

नई दिल्ली। पाकिस्तान की एक हरकत से कांग्रेस में खलबली मच गई है. दरअसल, पाकिस्तान ने कश्मीर मसले पर संयुक्त राष्ट्र में दिए अपने प्रस्ताव में राहुल गांधी के बयान का जिक्र किया है. इस पर कांग्रेस ने सफाई जारी की है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने कहा कि पाकिस्तान ने राहुल गांधी के नाम का गलत इस्तेमाल किया, ताकि वह अपने झूठ को सही ठहरा सके.

रणदीप सुरेजवाला ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से राहुल गांधी के बारे में गलत सूचना दी गई है. दुनिया में किसी को संदेह नहीं है कि जम्मू, कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग हैं और हमेशा बने रहेंगे. पाकिस्तान की शैतानी से यह सच नहीं बदलेगा. इससे पहले राहुल गांधी ने कहा कि हम कश्मीर मसले पर मोदी सरकार के साथ हैं.

रणदीप सुरेजवाला के साथ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताया. शशि थरूर ने कहा कि हम अनुच्छेद 370 को हटाए जाने की प्रक्रिया के खिलाफ हैं. इससे हमारे संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन हुआ है. पाकिस्तान को हमारे इस रुख से कोई फायदा उठाने की जरूरत नहीं है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.