करतारपुर कॉरिडोर पर बोले सीएम अमरिंदर- ‘मैं पहले दिन से कह रहा हूं इसके पीछे पाकिस्तान का एजेंडा है’

अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान की तरफ से सिख समुदाय की 70 साल पुरानी मांग को ‘अचानक’ मान लिए जाने पर उसकी मंशा पर सवाल उठाए हैं. पाकिस्तान के मंत्रालय की ओर से जारी गाने में एक जगह पर पोस्टर में खालिस्तानी अलगाववादी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाला की तस्वीर नजर आ रही है.

अमृतसरकरतारपुर कॉरिडोर को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बड़ा बयान दिया है. सीएम अमरिंदर ने कहा है कि मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि करतारपुर कॉरिडोर के पीछे पाकिस्तान को कोई एजेंडा छिपा है. अमरिंदर सिंह ने ये बात पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक वीडियो में खालिस्तानी अलगाववादी जरनैल भिंडरावाले के दिखने पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कही है.

अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान की तरफ से सिख समुदाय की 70 साल पुरानी मांग को ‘अचानक’ मान लिए जाने पर उसकी मंशा पर सवाल उठाए हैं. अमरिंदर सिंह ने कहा है, ‘’मैं पहले दिन से ही आगाह कर रहा हूं कि इसके पीछे पाकिस्तान का एक छिपा हुआ एजेंडा है.’’

पाकिस्तान के पंजाबी गाने में क्या है?

 

पाकिस्तान सरकार के जिस गाने को लेकर विवाद हो रहा है, वह उसने करतारपुर कॉरीडोर के उद्घाटन से पहले सिख श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए रिलीज़ किया है. पाकिस्तान के मंत्रालय की ओर से जारी गाने में एक जगह पर पोस्टर में खालिस्तानी अलगाववादी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाला की तस्वीर नजर आ रही है. इतना ही नहीं गाने में खालिस्तान समर्थक मेजर जनरल शाहबेग सिंह और अमरीक सिंह खालसा भी नज़र आ रहे हैं. इसे करतापुर कॉरीडोर का थीम सॉन्ग बताया जा रहा है.

अमरिंदर सिंह ने सिख समुदाय से करतारपुर जाने का आग्रह किया

वहीं, गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कल अमरिंदर सिंह ने सिख पंथ को मानने वालों से आग्रह किया कि वे पाकिस्तान के करतारपुर जाएं. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक दरबार साहिब में दर्शन का उनका सपना इस सप्ताह पूरा हो जाएगा.

Group of Terrorists have been noticed recently in Dera Babak Nanak of Punjab where Kartarpur Corridor inauguration is scheduled on Nov 9th

पंजाब: डेरा बाबा नानक में आतंकियों के घुसने की रिपोर्ट, यहां 9 नवंबर को होना है करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को करतारपुर गलियारा का उद्घाटन करेंगे और 12 नवंबर को पड़ने वाले गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती समारोह के अवसर पर करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने वाले सिख श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को रवाना करेंगे.

नई दिल्ली: करतारपुर कॉरिडोर को लेकर बड़ी खबर आई है. खुफिया एजेंसियों को पंजाब के डेरा बाबा नानक में आतंकियों के घुसने की रिपोर्ट मिली है. यहां आतंकी शिवरों में पुरुषों और महिलाओं की तरफ से ट्रेनिंग करने की बात भी कही गई है. इस रिपोर्ट के बाद खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. बता दें कि डेरा बाबा नानक में नौ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे.

 

गौरतलब है कि आतंकी शिवर होने की ये रिपोर्ट बीएसएफ के इनपुट के बाद आई है. रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर मुदरीके, शकरगढ़ और नोरोवाल में स्थित हैं, जहां पर्याप्त संख्या में पुरुष और महिलाएं आतंकी गतिविधियों के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं. इखलासपुर और शकरगढ़ में आतंकवादियों के आंदोलन के बारे में समय-समय पर इनपुट लिए जाते हैं.

बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर पंजाब सरकार ने सुल्तानपुर लोधी और डेरा बाबा नानक में कई ढांचागत विकास कार्य किए हैं. सरकारी बयान में कहा गया कि सुल्तानपुर लोधी के चारों ओर 150 करोड़ रुपये की लागत से रिंग रोड और एक नया प्रशासनिक संकुल बनेगा. इसके अलावा बहुत सारी परियोजनाओं पर काम चल रहा है. दिल्ली से सुल्तानपुर लोधी तक प्रकाश पूरब एक्सप्रेस समेत विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

माना जाता है कि भारत से लगी सीमा से करीब 4 किलोमीटर दूर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित करतारपुर गुरुद्वारा का निर्माण उस स्थल पर हुआ, जहां 16 वीं शताब्दी में गुरु नानक की मृत्यु हुई थी. इसे 4.2 किलोमीटर लंबे करतारपुर साहिब गलियारे से जोड़ा जाने वाला है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को करतारपुर गलियारा का उद्घाटन करेंगे और 12 नवंबर को पड़ने वाले गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती समारोह के अवसर पर करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने वाले सिख श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को रवाना करेंगे.

navjot singh sidhu will visit pakistan on november 9, written second time to foreign minister

9 नवंबर को करतारपुर जाएंगे सिद्धू, इजाजत के लिए विदेश मंत्री को लिखी दूसरी चिट्ठी

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू 9 नवंबर को करतारपुर कोरिडोर के रास्ते पाकिस्तान जाएंगे. सिद्धू सुबह 9.30 बजे कोरिडोर से डेरा बाबा नानक से करतारपुर साहिब गुरुद्वारा पहुँचेंगे. बाबा नानक साहिब के दर्शन करने के बाद वो वहां लंगर सेवा करेंगे. पाकिस्तान में सिद्धू इमरान खान के स्वागत कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. दोपहर तीन बजे इमरान खान का कार्यक्रम ख़त्म होगा उसके बाद शाम को नवजोत सिद्धू कोरिडोर के रास्ते वापस भारत आएँगे.

 

सिद्धू ने करतारपुर जाने के लिए विदेश मंत्री जयशंकर को नई चिठी भेजी है. सिद्धू ने कहा कि अभी पाकिस्तान का वीज़ा नहीं है. कॉरिडोर के रास्ते जाने चाहते हैं लेकिन ऐसा ना हुआ तो 8 तारीख़ को अटारी से लाहौर जाएँगे. इसके बाद अगले दिन करतारपुर माथा टेककर 9 नवंबर को भारत वापस आएंगे. सिद्धू को लगता है कि केंद्र से कोई अड़ंगा ना लगे इसलिए करतारपुर जाने के लिए अपनी पहली और दूसरी पसंद विदेश मंत्री के सामने रखी है.

इसके साथ ही सिद्धू मनमोहन सिंह और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ 9 नवंबर को कॉरिडोर से जा रहे 575 लोगों के सियासी जत्थे में शामिल नहीं होंगे. सिद्धू संगत के साथ अकेले करतारपुर जाना चाहते है.

गौरतलब है कि 9 नवम्बर को जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीमा के इस तरफ डेरा बाबा नानक पर करतारपुर गलियारे के लिए बने नए पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. वहीं पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री इमरान खान करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के लिए बनी सुविधाओं का स्वागत करेंगे.

उद्घाटन के बाद पहले जत्थे के रूप में पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और हरसिमरत कौर बादल, सूबे के कई सांसद, विधायक समेत कई गणमान्य व्यक्तियों के जाने का कार्यक्रम है. प्रस्तावित योजना के मुताबिक पहले जत्थे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रवाना करेंगे.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.