क्या बचेगी कुमारस्वामी सरकार? 15 बागी विधायकों की अर्जी पर SC में सुनवाई आज
ये विधायक कोर्ट से उनका इस्तीफा स्वीकार करने के लिए कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष को निर्देश देने की मांग कर रहे हैं. बागी विधायकों ने यह स्पष्ट कर दिया कि वे लोग एकजुट हैं और अपने इस्तीफे पर ‘अडिग हैं
बेंगलुरु। कर्नाटक में जारी सियासी उठापटक के बीच मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में बागी विधायकों की अर्जी पर सुनवाई होनी है. कांग्रेस-जेडीएस सरकार के 15 विधायकों ने अपने इस्तीफे को लेकर शीर्ष अदालत में याचिका दायर की थी.
Kumaraswamy says SIT detained Roshan Baig at airport; BJP attacks K'taka CM
Read @ANI story | https://t.co/EFIADDfWko pic.twitter.com/4TKcqYm9Nc
— ANI Digital (@ani_digital) July 15, 2019
सुप्रीम कोर्ट ने 10 असंतुष्ट विधायकों की याचिकाएं लेकर स्पीकर केआर रमेश को 16 जुलाई तक अपने इस्तीफे और अयोग्यता पर यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा है. वहीं, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने जानकारी दी कि कर्नाटक विधानसभा में गुरुवार को फ्लोर टेस्ट किया जाएगा.
Karnataka CM HD Kumaraswamy: BJP MLA Yogeshwar was present at the time there. It's a shame that BJP Karnataka is helping a former minister escape, who is facing a probe in the IMA case. This clearly shows BJP's direct involvement in destabilizing the govt through horse trading. https://t.co/EnBT3XUqEl
— ANI (@ANI) July 15, 2019
इन सभी की याचिकाओं पर कोर्ट एक साथ सुनवाई करेगा. ये विधायक कोर्ट से उनका इस्तीफा स्वीकार करने के लिए कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष को निर्देश देने की मांग कर रहे हैं. बागी विधायकों ने यह स्पष्ट कर दिया कि वे लोग एकजुट हैं और अपने इस्तीफे पर ‘अडिग’ हैं.
बागी विधायकों के इस फैसले के बाद कर्नाटक सरकार गिरने के कगार है, क्योंकि इसके 16 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. इनमें से 13 विधायक कांग्रेस के हैं और 3 विधायक जेडीएस के हैं. 2 निर्दलीय उम्मदीवारों ने भी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था.
इस बीच, मुलाकात के बाद येदियुरप्पा ने कहा, ‘आज स्पीकर के साथ बैठक में, हमने विस्तार से चर्चा की और मुख्यमंत्री ने विश्वास प्रस्ताव को गुरुवार को कराने की इच्छा व्यक्त की है, इस पर हम सहमत हुए हैं. हमने अध्यक्ष को भी बताया कि हम इस मुद्दे पर चर्चा करें. हम गुरुवार तक इंतजार करेंगे. 15 विधायक मुंबई में हैं, 2 निर्दलीय उम्मीदवार हमारा समर्थन करेंगे, साथ ही 2-3 अन्य लोग इस्तीफा देना चाहते हैं और बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं इसलिए हमारे पास संख्या है.’दूसरी ओर बागी विधायकों पर फैसले को लेकर कर्नाटक के स्पीकर रमेश कुमार ने कहा है कि वह मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इस मामले में फैसला लेंगे