क्या बचेगी कुमारस्वामी सरकार? 15 बागी विधायकों की अर्जी पर SC में सुनवाई आज

ये विधायक कोर्ट से उनका इस्तीफा स्वीकार करने के लिए कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष को निर्देश देने की मांग कर रहे हैं. बागी विधायकों ने यह स्पष्ट कर दिया कि वे लोग एकजुट हैं और अपने इस्तीफे पर ‘अडिग हैं

0 900,188

बेंगलुरु। कर्नाटक में जारी सियासी उठापटक के बीच मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में बागी विधायकों की अर्जी पर सुनवाई होनी है. कांग्रेस-जेडीएस सरकार के 15 विधायकों ने अपने इस्तीफे को लेकर शीर्ष अदालत में याचिका दायर की थी.

सुप्रीम कोर्ट ने 10 असंतुष्ट विधायकों की याचिकाएं लेकर स्पीकर केआर रमेश को 16 जुलाई तक अपने इस्तीफे और अयोग्यता पर यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा है. वहीं, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने जानकारी दी कि कर्नाटक विधानसभा में गुरुवार को फ्लोर टेस्ट किया जाएगा.

कर्नाटक के कुल बागी विधायकों में से 10 ने अपने इस्तीफे को लेकर 12 जुलाई को कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. इन विधायकों का आरोप था कि स्पीकर बिना वजह उनके इस्तीफे को मंजूरी देने में देरी कर रहे हैं. वहीं, सोमवार को पांच विधायकों आनंद सिंह, के सुधाकर, एन नागराज, मुनिरत्ना और रोशन बेग ने कोर्ट में याचिका दाखिल की हैं.स्पीकर को निर्देश देने की मांग
इन सभी की याचिकाओं पर कोर्ट एक साथ सुनवाई करेगा. ये विधायक कोर्ट से उनका इस्तीफा स्वीकार करने के लिए कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष को निर्देश देने की मांग कर रहे हैं. बागी विधायकों ने यह स्पष्ट कर दिया कि वे लोग एकजुट हैं और अपने इस्तीफे पर ‘अडिग’ हैं.

गिरने के कगार पर है कुमारस्वामी सरकार
बागी विधायकों के इस फैसले के बाद कर्नाटक सरकार गिरने के कगार है, क्योंकि इसके 16 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. इनमें से 13 विधायक कांग्रेस के हैं और 3 विधायक जेडीएस के हैं. 2 निर्दलीय उम्मदीवारों ने भी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था.
येदियुरप्पा ने कहा…
इस बीच, मुलाकात के बाद येदियुरप्पा ने कहा, ‘आज स्पीकर के साथ बैठक में, हमने विस्तार से चर्चा की और मुख्यमंत्री ने विश्वास प्रस्ताव को  गुरुवार को कराने की इच्छा व्यक्त की है, इस पर हम सहमत हुए हैं. हमने अध्यक्ष को भी बताया कि हम इस मुद्दे पर चर्चा करें. हम गुरुवार तक इंतजार करेंगे. 15 विधायक मुंबई में हैं, 2 निर्दलीय उम्मीदवार हमारा समर्थन करेंगे, साथ ही 2-3 अन्य लोग इस्तीफा देना चाहते हैं और बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं इसलिए हमारे पास संख्या है.’दूसरी ओर बागी विधायकों पर फैसले को लेकर कर्नाटक के स्पीकर रमेश कुमार ने कहा है कि वह मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इस मामले में फैसला लेंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.