कर्नाटक /कांग्रेस के 2 विधायकों का विधानसभा से इस्तीफा, कुमार स्वामी बोले- सत्ता का सपना देख रही भाजपा
गोकाक से विधायक रमेश जारकिहोली और विजयनगर से विधायक आनंद सिंह ने इस्तीफा दिया इस्तीफा देने के बाद विधायक आनंद सिंह ने कहा- वे जिंदल स्टील फर्म को जमीन बेचने के सरकार के फैसले से नाखुश हैं कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई
बेंगलुरु. कर्नाटक में कांग्रेस के दो विधायकों ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। गोकाक से विधायक रमेश जारकिहोली ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा। इससे पहले विजयनगर से विधायक आनंद सिंह ने भी विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार को अपना इस्तीफा सौंपा। कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे पर मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि सरकार को इससे कोई खतरा नहीं है। उन्होंने इसे भाजपा की साजिश बताया और कहा कि वह फिर से सत्ता में आने का सपना देख रही है।
इस्तीफा देने के बाद आनंद सिंह ने कहा, ‘‘मैं जिंदल स्टील फर्म को जमीन बेचने के सरकार के फैसले से नाखुश हूं। इसलिए मैंने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिया है।’’ सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में कांग्रेस और जेडीएस के कुछ और विधायक इस्तीफा दे सकते हैं। ताजा हालात को देखते हुए कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है।
रिजॉर्ट में मारपीट से चर्चा में आए थे आनंद
आनंद सिंह इससे पहले जनवरी में चर्चा में आए थे। तब उन्हें मारपीट के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। उनपर पार्टी के ही विधायक जेएन गणेश ने बोतल से हमला किया था। दो दिन बाद गणेश को पार्टी से निलंबित कर दिया गया। मामला इतना बढ़ा कि आनंद ने गणेश के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी थी।
Karnataka: Congress' Anand Singh submitted his resignation to the Governor from his assembly membership today. pic.twitter.com/UdHr6JOckz
— ANI (@ANI) July 1, 2019
अध्यक्ष ने कोई इस्तीफा मिलने से इनकार किया है. कुमार ने कहा, ”मुझे कोई इस्तीफा नहीं मिला है. किसी ने इस्तीफा देने के लिए मुझसे संपर्क नहीं किया है.” विधायक ने यह नहीं बताया कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया है. सिंह ने बताया कि वह राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात करेंगे और उनसे मुलाकात के बाद इस्तीफे का कारण बताएंगे. जेडीएस नेता और मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी एक मंदिर की नींव रखने के कार्यक्रम के लिए अमेरिका में हैं.
कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, ”स्वामीजी के तत्वावधान में न्यूजर्सी में कालभैरवेश्वर मंदिर की नींव रखी जा रही है. मैं यहां से पूरे घटनाक्रम पर नजर रख रहा हूं. बीजेपी सरकार को अस्थिर करने का दिवा-स्वप्न देख रही है.”
बीजेपी में शामिल होने की अटकलें
सिंह ने जेएसडब्ल्यू स्टील को 3,667 एकड़ जमीन की बिक्री के खिलाफ हाल में बेल्लारी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उन्होंने कहा था कि जिले के हितों की रक्षा करना पार्टी से अधिक महत्वपूर्ण है और उन्होंने इस्तीफा देने का संकेत दिया था. अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह बीजेपी में शामिल होंगे.
कांग्रेस में पिछले साल जब असंतोष चरम पर था तब सिंह एकांत में चले गए थे, लेकिन वह बाद में सामने आए थे और उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी वफादारी दिखाई थी. इस प्रकार की अटकलें भी तेज थीं कि कांग्रेस के कम से कम छह और विधायक भी पार्टी के खिलाफ बगावत कर सकते हैं.
लोकसभा चुनाव में हार के बाद जारी है उठापटक
लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में 28 में सिर्फ दो सीटें गठबंधन को मिली थीं। इसके बाद कर्नाटक जेडीएस प्रमुख एच विश्वनाथ ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था। बताया जाता है कि विश्वनाथ उपेक्षा किए जाने और पार्टी के महत्वपूर्ण फैसलों में विश्वास में नहीं लिए जाने को लेकर नाखुश थे। वह गठबंधन सरकार के कामकाज को लेकर भी पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से सार्वजनिक तौर पर उलझ गए थे।