कर्नाटकः कर्नाटक: येदियुरप्पा ने दिखाए बगावती तेवर, हाईकमान की मंजूरी के बिना सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे, आज ले सकते हैं शपथ!

येदियुरप्पा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि वो गवर्नर से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। साथ ही आज ही शपथ ग्रहण समारोह के लिए भी निवेदन करेंगे।

0 900,429

बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी के नेता बीएस येदियुरप्पा शुक्रवार को गवर्नर वजुभाई वाला से मिलने पहुंचे। येदियुरप्पा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि वो गवर्नर से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। साथ ही आज ही शपथ ग्रहण समारोह के लिए भी निवेदन करेंगे।

 

गौरतलब है विधानसभा अध्यक्ष ने कल ही तीन बागी विधायकों को सदस्यता समाप्त कर दी थी। राज्य में एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली जद(एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार के गिरने के तीन दिन बाद बीजेपी ने इसकी घोषणा की है।

तीन बागी विधायक अयोग्य करार

कर्नाटक के विधानसभाध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस के दो विधायकों और एक निर्दलीय विधायक को 2023 में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने तक अयोग्य करार दे दिया।

अपना फैसला सुनाते हुए अध्यक्ष ने कहा कि वह अगले कुछ दिनों में शेष 14 मामलों पर फैसला करेंगे। कुमार ने कहा कि दल-बदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य करार दिए गए सदस्य ना तो चुनाव लड़ सकते हैं, ना ही सदन का कार्यकाल खत्म होने तक विधानसभा के लिए निर्वाचित हो सकते हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.