कर्नाटकः कर्नाटक: येदियुरप्पा ने दिखाए बगावती तेवर, हाईकमान की मंजूरी के बिना सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे, आज ले सकते हैं शपथ!
येदियुरप्पा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि वो गवर्नर से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। साथ ही आज ही शपथ ग्रहण समारोह के लिए भी निवेदन करेंगे।
बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी के नेता बीएस येदियुरप्पा शुक्रवार को गवर्नर वजुभाई वाला से मिलने पहुंचे। येदियुरप्पा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि वो गवर्नर से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। साथ ही आज ही शपथ ग्रहण समारोह के लिए भी निवेदन करेंगे।
BS Yeddyurappa,BJP: I just met the Governor, I will take oath as Chief Minister today at 6 pm. #Karnataka pic.twitter.com/LkemKmqQP6
— ANI (@ANI) July 26, 2019
गौरतलब है विधानसभा अध्यक्ष ने कल ही तीन बागी विधायकों को सदस्यता समाप्त कर दी थी। राज्य में एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली जद(एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार के गिरने के तीन दिन बाद बीजेपी ने इसकी घोषणा की है।
Bengaluru: BJP leader BS Yeddyurappa arrives at Raj Bhavan, to stake claim to form government. pic.twitter.com/uT1UmWFrsg
— ANI (@ANI) July 26, 2019
तीन बागी विधायक अयोग्य करार
कर्नाटक के विधानसभाध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस के दो विधायकों और एक निर्दलीय विधायक को 2023 में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने तक अयोग्य करार दे दिया।
अपना फैसला सुनाते हुए अध्यक्ष ने कहा कि वह अगले कुछ दिनों में शेष 14 मामलों पर फैसला करेंगे। कुमार ने कहा कि दल-बदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य करार दिए गए सदस्य ना तो चुनाव लड़ सकते हैं, ना ही सदन का कार्यकाल खत्म होने तक विधानसभा के लिए निर्वाचित हो सकते हैं।