कानपुर पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को मार गिराया, विकास दुबे की तलाश जारी-सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद
कानपुर में एक हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने घेरकर गोलियां बरसा दी. इसमें डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए हैं.
कानपुर में एक हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने घेरकर गोलियां बरसा दी. इसमें डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए हैं. घटना के बाद जांच टीमों ने सघन जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल से AK-47 के खोखे मिले हैं. करीब दो दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
Uttar Pradesh will never forget the martyred policemen who had discharged their duties with unmatched courage. Their sacrifice will not go in vain: Chief Minister Yogi Adityanath pic.twitter.com/LhGjdgl843
— ANI UP (@ANINewsUP) July 3, 2020
इसके साथ ही शहर से बाहर जाने वाले सभी टोल-नाकों की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. पूरे इलाके के लोगों के कॉल डिटेल खंगाले जा रहे हैं. आस-पास के जिलों की पुलिस को अलर्ट किया गया है. बदमाशों की तलाश शुरू हो गई है. जिलों की एसटीएफ यूनिट को भी बदमाशों की तलाश में लगाया गया है.
एनकाउंटर में दो बदमाश ढेर
पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश शुरू हो गई है. जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. खबर है कि पुलिस ने विकास दुबे के दो गुर्गों को एनकाउंटर में मार गिराया है. हालांकि, पुलिस की ओर से अभी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. फिलहाल विकास दुबे की तलाश की जा रही है.
Around 7 of our men were injured. Operation still underway as criminals managed to escape, taking advantage of the dark. IG, ADG, ADG (Law & Order) have been sent there to supervise operation. Forensic team from Kanpur was at spot, an expert team from Lucknow also being sent: DGP https://t.co/WdqVMbKgXk
— ANI UP (@ANINewsUP) July 3, 2020
घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम
फॉरेंसिक की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है और वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियारों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. फिंगर प्रिंट्स से पता किया जा रहा है कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले कितने बदमाथ थे. इसके साथ ही वारदात में इस्तेमाल हथियारों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
कानपुर देहात के इलाके को पूरी तरह से सील किया गया. एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार, एसटीएफ के आईजी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. अस्पताल में जांच टीम घायल पुलिसकर्मियों से सीक्वेंशियल ऑफ इवेंट्स की जानकारी ले रही है. बताया जा रहा है शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा छत से बचने के चक्कर में विकास दूबे के घर से कूदे थे.
Kanpur encounter site, where 8 Uttar Pradesh policemen were killed in encounter with criminals, early morning today. pic.twitter.com/yqZkMwLTAi
— ANI UP (@ANINewsUP) July 3, 2020
मौके पर पहुंचे एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि बदमाशों की फायरिंग में सात स्थानीय लोग भी घायल हुए हैं. इसके साथ ही पुलिस के कई हथियार गायब हैं. घटना में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है. कई जिलों की पुलिस को लगाया गया है.
Kanpur: ADG Law and Order Prashant Kumar visits spot of encounter in Bikaru village where 8 police personnel lost their lives after being fired upon by criminals pic.twitter.com/7mdJwK6bfG
— ANI UP (@ANINewsUP) July 3, 2020
क्या है पूरा मामला
कानपुर देहात के चौबेपुर थाना इलाके में पुलिस ने बिकरू गांव में दबिश दी थी. पुलिस यहां हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई थी. दबिश के दौरान बदमाशों ने पुलिस को घेरकर फायरिंग कर दी. इसमें आठ पुलिसवाले शहीद हो गए. विकास दुबे वही अपराधी है, जिसने 2001 में राजनाथ सिंह सरकार में मंत्री का दर्जा पाए संतोष शुक्ला की थाने में घुसकर हत्या की थी.