फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के प्रमोशन के दौरान कंगना रनौत और रिपोर्टर के बीच हुई तीखी बहस, देखिए

कितनी ज्यादा गंदी-गंदी बातें लिख रहे हो। इतना गंदा सोचते कैसे हो।" जब पत्रकार ने बीच में टोकते हुए कहा कि उनका इस तरह का आरोप लगना अनुचित है तो कंगना ने कहा, "लेकिन तुम्हारे लिए ऐसा करना उचित है?"

0 897,011

फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस कंगना रनौत और एक जर्नलिस्ट के बीच तीखी बहस हो गई. दरअसल, प्रमोशन के दौरान कंगना से पत्रकार सवाल पूछ रहे थे. इस दौरान एक पत्रकार की सवाल पूछने की बारी आई तो कंगना उन पर इसलिए थोड़ी गुस्सा दिखीं क्योंकि पत्रकार ने कंगना की फिल्म ‘मर्णिकर्णिका’ की आलोचना की थी. इस बीच कंगना की टीम से एक व्यक्ति ने हस्तक्षेप किया तो एक दूसरा पत्रकार उस पर भड़क उठा. मामला बढ़ता देख वहां मौजूद एकता कपूर ने माहौल शांत करने की कोशिश की.

 प्रेस कॉन्फ्रेंस में जस्टिन राव नाम के पत्रकार ने जैसे ही अपना नाम बताया, कंगना रनोट उस पर भड़क उठीं। करीब साढ़े छह मिनट तक वो पत्रकार से झगड़ती रहीं। कंगना ने कहा, “जस्टिन तुम तो हमारे दुश्मन बन गए हो यार। बड़ी घटिया बातें लिख रहे हो। कितनी ज्यादा गंदी-गंदी बातें लिख रहे हो। इतना गंदा सोचते कैसे हो।” जब पत्रकार ने बीच में टोकते हुए कहा कि उनका इस तरह का आरोप लगना अनुचित है तो कंगना ने कहा, “लेकिन तुम्हारे लिए ऐसा करना उचित है?” कंगना ने आगे कहा, “तुमने कहा कि मैं जिंगोस्टिक महिला हूं, जिसने मणिकर्णिका बनाई है। क्या राष्ट्रवाद पर फिल्म बनाकर मैंने कोई गलती कर दी?”

बॉलिवुड की ‘क्वीन‘ कंगना रनौत का फिलहाल विवादों से नाता टूटता नहीं दिख रहा है। कंगना और उनकी रंगोली चंदेल आए दिन बॉलिवुड के कलाकारों, निर्माताओं और निर्देशकों के खिलाफ जमकर भड़ास निकालती रहती हैं। अब कंगना के निशाने पर पत्रकार भी आ गए हैं।

‘जजमेंटल है क्या’ के एक रीमिक्स प्रमोशनल सॉन्ग को लॉन्च करने के इवेंट में कंगना ने एक पत्रकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई। कंगना का आरोप था कि पत्रकार ने उनकी फिल्म मणिकर्णिका के बारे में निगेटिव बातें लिखी थीं। हालांकि, पत्रकार कंगना के आरोपों को नकराता रहा लेकिन बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ने उसकी एक न सुनी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.