एमपी में BJP की किरकिरी, सदन में बिल पर वोटिंग में 2 विधायक कमलनाथ के साथ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि विधानसभा में एक बिल पर वोटिंग के दौरान बीजेपी के दो विधायकों ने सरकार के समर्थन में वोट किया.

0 911,418

भोपाल। कर्नाटक में कांग्रेस-जनता दल सेकुलर (जेडीएस) गठबंधन की सरकार गिरने के बाद ऐसी चर्चा तेज हो गई है कि बीजेपी मध्य प्रदेश में भी कुछ उलटफेर कर सकती है. इस बारे में पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह कई बार बोल चुके हैं लेकिन बुधवार को इससे उलट वाकया हुआ. एक तरफ बीजेपी सरकार गिराने की बात कर रही है तो दूसरी ओर बुधवार को विधानसभा में एक बिल पर वोटिंग के दौरान बीजेपी के दो विधायकों ने कमलनाथ सरकार के समर्थन में वोट किया. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया को दी.

मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर हमारे नंबर 1 और नंबर 2 इशारा करें तो 24 घंटे में मध्य प्रदेश सरकार गिर सकती है. इसके उलट कमलनाथ ने एक बयान में कहा, ‘हर दिन बीजेपी कहती है हमारी सरकार अल्पमत में है जो किसी भी दिन गिर सकती है. आज विधानसभा में वोटिंग (आपराधिक कानून संशोधन) के दौरान बीजेपी को दो विधायकों ने हमारे समर्थन में मतदान किया.’

शिवराज सिंह ने सोमवार को कहा था कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार अगर गिरती है तो इसमें बीजेपी का कोई रोल नहीं होगा क्योंकि उनकी आतंरिक कलह और फूट इसके लिए जिम्मेदार होगी. शिवराज सिंह ने कहा था कि कमलनाथ सरकार सपा और बसपा के सहारे चल रही है.

हालांकि दो दिन पहले इससे इतर मध्य प्रदेश में मंत्री जीतू पटवारी ने दावा ठोंकते हुए कहा था कि बीजेपी कमलनाथ को कुमारस्वामी न समझे क्योंकि यहां विधायकों की खरीद-फरोख्त करने के लिए उसे 7 जन्म लेने पड़ेंगे. उधर मध्यप्रदेश में बीएसपी विधायक संजीव सिंह ने कमलनाथ सरकार को आगाह करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने विधायक संभाले, अन्यथा गड़बड़ हो सकती है.

विधानसभा में भी हंगामा

विधानसभा में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ध्यानाकर्षण पर चर्चा के दौरान बुधवार को विपक्ष को बहुमत परीक्षण की चुनौती देते हुए कहा, विपक्ष चाहे तो वह कभी भी बहुमत का परीक्षण कर ले, हम आज ही इसके लिए तैयार हैं, यहां कोई विधायक बिकाऊ नहीं है. कांग्रेस की सरकार पूरे पांच साल चलेगी और दम के साथ चलेगी. विकास का एक ऐसा नक्शा बनेगा जो हर वर्ग के लिए होगा.

कमलनाथ जब अपनी बात कह रहे थे तभी बीच में नेता प्रतिपक्ष भार्गव ने कहा, उनके दल को विधायकों की खरीद-फरोख्त जैसे कार्यों पर विश्वास नहीं है लेकिन उपर से नंबर एक और दो का आदेश हुआ तो राज्य में एक दिन भी नहीं लगेगा. कांग्रेस के विधायकों ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए सदन में हंगामा किया. वहीं बीएसपी की विधायक राम बाई ने साफ तौर पर कांग्रेस सरकार का समर्थन करते हुए कहा, “कमलनाथ की सरकार अडिग है.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.