कमल हासन ने हिंदी की तुलना छोटे बच्चे से की, कहा- यह भाषा डायपर पहने छोटे बच्चे जैसी

इससे पहले भी कमल हासन ने अमित शाह केबयान पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि कोई शाह, सुल्तान या सम्राट हिंदी भाषा को हम पर थोप नहीं सकता.

0 999,133

चेन्नईः तमिलनाडु में चल रहे हिंदी पर विवाद के बीच मक्कल नीधि मय्यम के चीफ और अभिनेता कमल हासन ने मंगलवार को हुए एक कार्यक्रम में हिंदी की तुलना डायपर में छोटे बच्चे से की है. कमल हासन ने अपने भाषण में कहा कि तमिल और संस्कृत जैसी पुरानी भाषाओं की तुलना में हिंदी भाषा एक डायपर पहने छोटे बच्चे जैसी है. कमल हासन ने यह बात चेन्नई के लोयला कॉलेज में एक कार्यक्रम के दौरान की. इस कार्यक्रम में कमल हासन से भाषाओं पर चल रही राजनीति पर सवाल किया गया था.

 

कमल हासन ने कहा, “भाषाओं के इस परिवार में सबसे छोटी भाषा हिंदी है. यह डायपर में एक छोटा बच्चा है. हमें इसका ध्यान रखना होगा. हिंदी- तमिल, संस्कृत और तेलुगु की तुलना में, यह अभी भी सबसे छोटी भाषा है.” इससे पहले भी कमल हासन ने हिंदी थोपने के खिलाफ अपनी आवाज उठाई.

 

दरअसल, तमिलनाडु में यह पूरा मामला हिंदी दिवस के मौके पर अमित शाह के ट्वीट के बाद शुरू हुआ था. जहां अमित शाह ने एक देश एक भाषा की बात कही थी. जिसको लेकर तमिलनाडु में खासा विरोध देखा गया था. यहां तक कि कई जगहों पर हिंदी पर कालिख भी पोती गई.

 

इससे पहले भी कमल हासन ने अमित शाह के इस बयान पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि कोई शाह, सुल्तान या सम्राट हिंदी भाषा को हम पर थोप नहीं सकता. खुद अभिनेता रजनीकांत ने भी हिंदी भाषा को लेकर कहां था कि दक्षिण भारत में हिंदी को कोई नहीं अपनाएगा. यहां तक कि उत्तर के भी कई राज्य इसे स्वीकार नहीं करेंगे.

 

तमिलनाडु की भाषा पर राजनीति हमेशा से ही चलती रही है जहां तमिल कार्ड खेलकर राजनेता अपनी अपनी राजनीति करते रहे हैं. इस बीच कमल हासन के इस बयान को भी इसी नजरिए से देखा जा सकता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.