कालका-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री

कालका से नई दिल्ली आ रही शताब्दी एक्सप्रेस के एक डिब्बे में बुधवार को आग लग गई. हालांकि, समय रहते मौके पर पहुंची राहत बचाव की टीम के कारण बड़ा हादसा होते-होते बच गया.

नई दिल्ली. कालका से नई दिल्ली आ रही शताब्दी एक्सप्रेस के एक डिब्बे में बुधवार को आग लग गई. हालांकि, समय रहते मौके पर पहुंची राहत बचाव की टीम के कारण बड़ा हादसा होते-होते बच गया. जानकारी के मुताबिक अंबाला और कुरुक्षेत्र के बीच शताब्दी एक्सप्रेस में ब्रेक सिस्टम के गर्म होने के कारण अचानक आग लग गई. हालांकि, समय पर राहत बचाव टीम पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया.

बता दें कि ट्रेन के बोगी नंबर सी-3 के नीचे पहिए के पास एक चिंगारी निकली और आग लग गई.जिसके बाद ट्रेन को रोका गया और यात्रियों को तुरंत नीचे उतारा गया. इस बीच रेलवे स्टाफ ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की और समय रहते आग को बुझा दिया. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जान-माल की हानि की खबर नहीं है.

बता दें कि कालका-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (12012) कालका से शाम 5.45 मिनट पर निकलती है और दिल्ली रात के 9.55 पर पहुंचती है. घटना के बाद ट्रेन की सुरक्षा संबंधी सभी जरूरी जांच के बाद उसे दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.