सालभर डिप्रेशन में रहे कैलाश खेर, फिर एक दिन आत्महत्या के लिए गंगा में लगा दी थी छलांग

कैलाश खेर ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था, 'मैंने बहुत पैसा खो दिया था और मेरी दुनिया एकदम ठहर गई थी। मैं एक साल तक डिप्रेशन में रहा। फिर जब मुझे इसका कोई समाधान नहीं मिला तो मैंने अपनी जिंदगी को खत्म करने का निर्णय ले लिया। इसीलिए मैं नदी में कूद गया था लेकिन मेरे दोस्त ने मुझे बचा लिया।'

0 893,429

बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर और सूफी गायक कैलाश खेर आज(7 जुलाई) अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। मेरठ, उत्तप्रदेश में जन्मे कैलाश खेर ने साल 2003 में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार की फिल्म अंदाज में पहला गाना रब्बा इश्क ना होवे गाया था। ये गाना खूब पॉपुलर हुआ। हालांकि इसी साल कैलाश खेर का एक और गाना अल्लाह के बंदे भी रिलीज हुआ। इससे उन्हें ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली। देखते ही देखते कैलाश आज इतने फेमस हो गए। लेकिन जानकर हैरानी होगी कि कैलाश खेर की लाइफ में एक ऐसा दौर भी आया था जब आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की थी। कैलाश तब अपनी जिंदगी खत्म कर लेना चाहते थे।
कैलाश खेर ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था, ‘मैंने बहुत पैसा खो दिया था और मेरी दुनिया एकदम ठहर गई थी। मैं एक साल तक डिप्रेशन में रहा। फिर जब मुझे इसका कोई समाधान नहीं मिला तो मैंने अपनी जिंदगी को खत्म करने का निर्णय ले लिया। इसीलिए मैं नदी में कूद गया था लेकिन मेरे दोस्त ने मुझे बचा लिया।’

https://www.instagram.com/p/By9Wu6FnDnp/?utm_source=ig_web_copy_link

घर से भाग आए थे कैलाश खेर
सिंगिंग में आने के पहले कैलाश खेर का दिल्ली में एक्सपोर्ट का बिजनेस था। दरअसल जब कैलाश 14 साल के थे वो अपने घर मेरठ से भाग आए थे। बाद में दिल्ली आकर उन्हें कई जगह नौकरी कीं और बाद में अपना बिजनेस शुरू करने का फैसला किया। इस दौरान यंग ऐज में कैलाश ने कई समस्याओं का सामना किया और उनका नजरिया हमेशा पॉजीटिव रहा। कैलाश ने उन दिनों को याद करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरे जीवन में सच में कई कठिन परिस्थितियों से गुजार हूं। क्योंकि मैं अकेला था। मुझे शिकायत करने का मतलब नहीं था। हर किसी के जीवन में समस्याएं होती हैं। मैंने कभी नहीं कहा हे भगवान, मेरे साथ क्या हो रहा है या कब ये चीजें मेरे साथ बेहतर होंगी। मैं बस लड़ता रहा।’
कैलाश बताते हैं, ‘मेरे पास तब जिंदगी में कुछ भी अच्छा नहीं था फिर एक दिन चीजें बेहतर हो गईं लेकिन जब मैं 27 साल हुआ अचानक समस्या आ गई। पलक झपकते ही सब कुछ बिखर गया। मैं नीचे गिर गया, क्योंकि मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा।’

जब कैलाश खेर को बिजनेस में हुआ लाखों का नुकसान
अब कैलाश खेर सुसाइड की कोशिश को गलती मानते हैं। कैलाश खेर कहते हैं, ‘उस वक्त मेरे पास कोई विकल्प नहीं था। मैंने जमीन का एक प्लॉट खरीदा था, यह सोचकर कि मुझे उस व्यवसाय सौदे से बहुत अधिक पैसा मिलेगा। मेरे माता-पिता एक किराए के घर में रहते थे और मुझे ये प्लॉट खरीदने के बाद बहुत गर्व हुआ था। मैंने सोचा था कि अपने माता-पिता के लिए घर खरीद लिया है। लेकिन फिर डील फेल हो गई और मुझे उस सौदे में 22 लाख रुपये का नुकसान हुआ। मैंने अपनी कड़ी मेहनत के जो पैसे कमाया था सब चला गया था।’
कैलाश ने ये डील फेस होने पर कई प्रयास किए। उन्होंने कई बार फिर से वापस खड़े होने की कोशिश की। बाद में कैलाश ने अपने पिता की फील्ड  में करियर बनाने का फैसला किया। वो ऋषिकेश चले गए। यहां उन्होंने कर्मकांड, ज्योतिष सीखा जो कि उनके पिता का बिजनेस था। हालांकि इससे कैलाश को कोई ममद नहीं मिली और वो लगातार डिप्रेशन में चले गए।

मरने के लिए कैलाश खेर ने गंगा में लगा दी थी छलांग
एक साल के बाद, जब कैलाश अपने मन की स्थिति का सामना नहीं कर सके, तो उन्होंने आत्महत्या का सोचा। कैलाश कहते हैं, ‘मैं सभी से दूर रहने लगा था। एक दिन मैं ऋषिकेश में एक घाट पर था, और मेरे बगल में गंगा बह रही थी। जैसा कि मैं सोच रहा था कि पिछले एक साल में क्या हुआ था, मैंने वहां लगी चेन छोड़ दी और नदी में कूद गया। लेकिन मरने के लिए वो मेरा दिन नहीं था। मेरा एक दोस्त, जो पास में था उसे लगा कि मैं नदी में फिसल गया हूं, और वो मेरी जान बचाने के लिए कूद पड़ा। अगर उसने मुझे नहीं देखा होता तो आज में नहीं यहां नहीं होता।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.