कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी-ज्योतिरादित्य सिधिंया ने कांग्रेस महासचिव पद से दिया इस्तीफा, ट्वीट कर दी जानकारी

ट्विटर पर अपने इस्तीफे की घोषणा को सार्वजनिक करते हुए सिंधिया ने ट्वीट कर कहा, 'जनादेश का सम्मान करते हुए और जवाबदेही लेते हुए मैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव पद से अपना इस्तीफा श्री राहुल गांधी जी को सौंप रहा हूं। मैं उन्हें (राहुल गांधी) को इस जिम्मेदारी सौंपने तथा मुझे अपनी पार्टी की सेवा करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देता हूं।'

0 876,780

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी है। रविवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हार जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया। ट्वीटर पर अपने इस्तीफे की जानकारी देते हुए सिंधिया ने कहा कि मैं जनादेश को स्वीकार करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं। इससे पहले राहुल गांधी ने भी पार्टी की हार के बाद जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि उन्हें इस्तीफा वापस लेने के लिए कई बार मनाया गया लेकिन राहुल अपने निर्णय पर अडिग रहे।

ट्विटर पर अपने इस्तीफे की घोषणा को सार्वजनिक करते हुए सिंधिया ने ट्वीट कर कहा, ‘जनादेश का सम्मान करते हुए और जवाबदेही लेते हुए मैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव पद से अपना इस्तीफा श्री राहुल गांधी जी को सौंप रहा हूं। मैं उन्हें (राहुल गांधी) को इस जिम्मेदारी सौंपने तथा मुझे अपनी पार्टी की सेवा करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देता हूं।’ लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी मध्य प्रदेश की गुना सीट से हार का सामना करना पड़ा था। चुनाव के दौरान उन्हें पश्चिमी यूपी का प्रभारी भी नियुक्त किया गया था।

इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, ‘सिंधिया ने बताया, ‘मैंने आज इस्तीफा नहीं दिया बल्कि 8-10 दिन पहले ही राहुल गांधी को अपनी इस्तीफा सौंप दिया था। आज खबरों में प्रकाशित हुआ है। खबरों में प्रकाशित होने के बाद मैंने सोचा मैं स्वत: ही अपनी तरफ से भी जानकारी दे दूं।’

राहुल गांधी ने दिया था इस्तीफा

इससे पहले  राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुए ट्वीट कर एक खुला पत्र लिखा लिखते हुए कहा था , ‘मैं लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार की जिम्मेदारी लेता हूं। हमारे लिए जवाबदेही सबसे महत्वपूर्ण है और इसलिए मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। चुनाव में पार्टी को मिली हार के बाद इसे फिर से संगठित करने की जरूरत है जिसके लिए भविष्य में कठोर निर्णय लेने होंगे। हमारी पार्टी का गौरवशाली इतिहास रहा है। कई लोग चाहते हैं कि मैं नए अध्यक्ष का चुनाव करूं लेकिन मुझे लगता है पार्टी यह पार्टी तय करेगी कि किसे नेतृत्व की जिम्मेदारी दी जाए।’

मुरली देवड़ा ने मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष पद से आज ही दिया है इस्तीफा

Milind Deora

मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष मुरली देवड़ा ने भी रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। देवड़ा ने इस्तीफा देते हुए कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय स्तर की भूमिका निभाने को तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं मुंबई कांग्रेस को संगठित करने तथा दिशा-निर्देश जारी करने का कार्य जारी रखूंगा। हम सभी को वक्त की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा।’ आपको बता दें मिलिंद देवड़ा को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का मुंबई प्रमुख नियुक्त किया था। उनसे पहले संजय निरुपम मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष थे। देवड़ा लोकसभा चुनाव भी लड़े थे लेकिन शिवसेना के अरविंद सावंत से वह हार गए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.