नवाज को सजा सुनाने वाले जज का आरोप-“मरियम शरीफ ट्रायल के दौरान दे रही थीं रिश्वत”

जज ने कहा कि नवाज परिवार केस के ट्रायल के दौरान ही उन्हें रिश्वत देने की कोशिश कर रहा था. अगर मैं धमकियों से डर जाता या दबाव में आता तो..

0 911,374

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सजा सुनाने वाले जज अरशद मलिक ने मरियम शरीफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जज मलिक का कहना है कि नवाज की बेटी मरियम ने उन्हें रिश्वत देने की कोशिश की थी. साथ ही उन्होंने मरियम द्वारा हाल ही में जारी वीडियो गलत बताया है. वीडियो में जज मलिक अल अजीजिया स्टील मिल मामले में शरीफ के खिलाफ कम सबूत होने की बात कर रहे हैं.

Judge Arshad Malik rejects Maryam Nawaz’s accusations

मरियम और पीएमएल-एन के दो वरिष्ठ नेताओं शहबाज शरीफ और शाहिद खक्कान अब्बासी ने शनिवार को जज अरशद मलिक का एक वीडियो जारी किया था. वीडियो में जज नसीर बट्ट से बात करते नजर आ रहे हैं. वे कह रहे हैं कि वे भ्रष्टाचार के सबूत ना होने के बावजूद शरीफ को सजा सुनाने के लिए मजबूर थे.

‘धमकियों से डर जाता या दबाव में आता तो.’
जज मलिक ने मरियम के आरोपों को पूरी तरह से नकार दिया है. मलिक ने कहा कि वीडियो में उनकी और पीएमएल-एन नेता नसीर बट्ट की बातचीत नहीं है. उन्होंने कहा कि ‘नवाज परिवार केस के ट्रायल के दौरान ही उन्हें रिश्वत देने की कोशिश कर रहा था. अगर मैं धमकियों से डर जाता या दबाव में आता तो एक केस में बरी और एक में सजा न सुनाता.’

मलिक ने प्रशासन से वीडियो के मामले में नोटिस जारी को कहा है. साथ ही उन्होंने इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की है. वहीं, सरकार भी वीडियो की फॉरेंसिक जांच के आदेश दे चुकी है. मालूम हो कि शरीफ अजीजिया स्टील मिल भ्रष्टाचार मामले में सजा काट रहे हैं. उन्हें कोर्ट ने इस मामले में 7 साल की सजा सुनाई है. वो फिलहाल लाहौर जेल में बंद हैं.

सरकार ने वीडियो के फॉरेंसिक जांच के आदेश दिए

जज ने प्रशासन से वीडियो के मामले में नोटिस जारी करने और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा है। उधर, सरकार ने भी वीडियो की फॉरेंसिक जांच के आदेश दे दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.