Govt Bank Jobs 2019: Bank of Baroda स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर पदों के लिये नोटिफिकेशन जारी, चेक करें डिटेल

बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्‍पेशल‍िस्‍ट ऑफिसर पदों के ल‍िये आवेदन मांगे हैं. उम्‍मीदवार 2 अगस्‍त 2019 तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

0 921,871

Govt Bank Jobs:  बैंक ऑफ बड़ौदा ने नोटिफिकेशन जारी कर स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन की प्रक्रिया आज से यानी 13 जुलाई से शुरू हो गई है और 2 अगस्‍त तक इच्‍छुक उम्‍मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा, BOB के नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये बैंक के 35 स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर पदों पर भर्ती होगी.

Bank of Baroda SO Reruitment: विवरण

बैंक ऑफ बड़ौदा स्‍केल II और स्‍केल III में स्‍पेशिलिस्‍ट ऑफिसर की भर्ती करेगा, जैसे कि आईटी मैनेजर, सीनियर आईटी मैनेजर.

चयन प्रक्रिया :
BOB स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के पदों पर चयन के लिये बैंक ऑनलाइन परीक्षा लेगा. इसके बाद इंटरव्‍यू और ग्रुप डिस्‍कशन होगा. इन पदों पर आवेदन के लिये उम्‍मीदवारों को बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. उम्‍मीदवार 13 जुलाई 2019 से 02 अगस्‍त 2019 तक आवेदन कर सकते हैं.



ऑनलाइन परीक्षा का पैटर्न:

ऑनलाइन परीक्षा चार सेक्‍शन में आयोजित होगी. इसमें रीजनिंग, क्‍वांटिटेटिव एप्‍टीट्यूड, इंग्‍लिश और प्रोफेशनल लैंग्‍वेज से संबंधित सवाल होंगे. परीक्षा दो घंटे की होगी.

BOB स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर भर्ती 2019 ऑफिशियल नोटिफिकेशन इस डायरेक्‍ट लिंक पर पढ़ें: 

BOB SO Recruitment: ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले उम्‍मीदवारों को बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bankofbaroda.in पर जाना होगा.
2. होमपेज पर आपको careers सेक्‍शन मिलेगा. यहां “Recruitment of IT Specialist Officers-Project 2019-20” लिंक पर क्‍ल‍िक करें.
3. विज्ञापन को डाउनलोड करें और पूरा विवरण ध्‍यानपूर्वक पढ़ें.
4. इसके बाद इस डायरेक्‍ट लिंक पर जाएं https://ibpsonline.ibps.in/bobspitjun19/
5. अब रजिस्‍ट्रेशन लिंक पर क्‍ल‍िक करें. नौकरी के लिये आवेदन करने से पहले आपको रजिस्‍टर करना होगा.
6. अब अपने लॉगइन आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें.
7. फॉर्म भरें. सबमिट बटन प्रेस करें.
8. इसके बाद फाइनल एकनॉलेज का प्रिंटआउट जरूर ले लें.

Thanks-Govt Bank Jobs 2019: News 18

Leave A Reply

Your email address will not be published.