JNU Student Union Election: इस बार लेफ्ट पैनल में SFI ने AISA से अध्यक्ष पद झटका

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बज चुका है. एक बार फिर कैंपस में वाम संगठन लेफ्ट यूनिटी पैनल से चुनाव लड़ रहे हैं. बीते कई साल से वाम संगठन एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन पहली बार आईसा ने अध्यक्ष पद पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारा, जानें वजह.

0 999,214

 

 

नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव का बिगुल बज चुका है. एक बार फिर कैंपस में वाम संगठन लेफ्ट यूनिटी पैनल से चुनाव लड़ रहे हैं. बीते कई साल से वाम संगठन एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन पहली बार आईसा ने पैनल में अपना अध्यक्ष पद प्रत्याशी नहीं उतारा.

 

इस बार एसएफआई (स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया) पैनल में अध्यक्ष पद के लिए अपना प्रत्याशी उतार रही है. बीते साल छात्रसंघ प्रेसीडेंट चुने गए आइसा के N Sai Balaji  ने  कहा कि AISA जेएनयू की संस्कृति को बचाने के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार है.

बीते कई सालों से जेएनयू कैंपस में आईसा का बोलबाला रहा है. साल 2014 से पहले कैंपस में सभी वाम संगठन अलग अलग पैनल उतारकर चुनाव लड़ते थे. लेकिन, साल 2016 की घटना के बाद वाम छात्र संगठन एक साथ आकर एक पैनल से चुनाव लड़ते थे.

इस पैनल में भी आईसा हमेशा अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी उतारता था. सूत्रों की मानें तो इसके पीछे सीपीआइएम द्वारा पैनल में लड़ने के लिए रखी गई शर्त को वजह बताया जा रहा है.

बता दें कि 2016-17 छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट ने पैनल बनाकर एबीवीपी को टक्कर दी. ये वो दौर था जब फरवरी 2016 में कैंपस में लेफ्ट संगठनों पर अफजल गुरु पर कार्यक्रम आयोजित करने और देश विरोधी नारे लगाने का आरोप लगा था. तब उस साल लेफ्ट ने पहली बाद पैनल बनाया.

इसमें आइसा और एसएफआई एक साथ आए थे. तब दोनों संगठनों ने दो-दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. उस पैनल में भी आईसा अध्यक्ष पद पर लड़ रही थी. दौर आया 2017-18 का तब तक भी मोदी सरकार में जेएनयू में लेफ्ट पैनल उतना मजबूती से खड़ा नहीं हो पाया था. इस साल पैनल में तीन संगठन एक साथ आए, इसमें आइसा, एसएफआई और डीएसएफ थे. तब आइसा के नाम दो सीटें रहीं.

फिर 2018-19 में लेफ्ट यूनिटी चार संगठनों के साथ लड़ी. इसमें आइसा, एसएफआई, डीएसएफ के साथ एआईएसएफ भी साथ आ गया था. इस चुनाव में आइसा ने सिर्फ अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ा था लेकिन उनका प्रत्याशी भारी बहुमत से जीता.

छात्रसंघ नहीं हो सका नोटिफाई

बीते साल जेएनयू छात्रसंघ चुनाव भले ही लेफ्ट पैनल ने जीत लिया हो, लेकिन प्रशासन ने कभी भी उन्हें किसी महत्वपूर्ण बैठक में आमंत्रित नहीं किया. ये ही नहीं प्रशासन ने उन पर सही हिसाब न देने की बात कहकर नोटिफाइ तक नहीं किया था. छात्रसंघ के कई बार पत्र लिखने के बावजूद उन्हें अधिसूचित नहीं किया गया. यही नहीं जिस दिन जेएनयूएसयू चुनाव के परिणामों की घोषणा की गई थी, ठीक उसी दिन कैंपस में लेफ्ट संगठन और एबीवीपी के बीच काफी घमासान भी हुई थी. अब वजह कुछ भी हो लेकिन लेफ्ट विंग में आपसी खींचतान अब साफ नजर आ रही है. अब देखना ये है कि ये चुनाव कौन जीतता है, लेफ्ट यूनिटी से एसएफआई के उम्मीदवार उतारने का फैसला क्या रंग लाता है, हालांकि आईसा और एसएफआई दोनों ही संगठन ये ही कह रहे हैं कि लेफ्ट यूनिटी बनाने के पीछे संगठन के स्तर पर कोई ऐसी बात नहीं है. जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एनसाईं बालाजी का कहना है कि आईसा कैंपस में फांसीवादी सोच के खिलाफ खड़ी है, इसके लिए हम किसी भी स्तर पर त्याग के लिए तैयार हैं.

आईशी घोष हैं लेफ्ट यूनिटी की अध्यक्ष प्रत्याशी

एसएफआई ने अध्यक्ष पद के लिए आइशी घोष को उम्मीदवार बनाया है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर डीआईएसएफ (डेमोक्रेटिक स्टूडेंट फेडरेशन) है. इसके अलावा AISA इस बार महासचिव पद के लिए दावेदारी कर रही है. फिर संयुक्त सचिव पर एआइएसएफ (ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन) ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया है.

चुनाव में केंद्रीय पैनल के चार पदों पर 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. सेंट्रल पैनल सभी चार पदों पर लेफ्ट यूनिटी और एबीवीपी आमने सामने हैं. इन दोनों संगठनों के अलावा लालू यादव की पार्टी आरजेडी के छात्र संगठन छात्र राजद (सीआरजेडी) ने दो पदों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं. इस बार एनएसयूआई बिना पैनल के सिर्फ प्रेसीडेंट पर चुनाव लड़ रही है. बिरसा आंबेडकर फुले स्टूडेंट्स एसोसिएशन (बाप्सा) ने दो पदों अध्यक्ष और महासचिव पद पर प्रत्याशी उतारे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.