JioFiber प्लान का हुआ ऐलान, ये हैं टैरिफ, एक साथ 1600 शहरों में कनेक्शन

JioFiber के सभी प्लान अभी के लिए प्रीपेड हैं. कंपनी ने कहा है कि आने वाले समय में पोस्टपेड प्लान भी लॉन्च किए जाएंगे. प्लान की शुरुआत 699 रुपये से है. प्लान की शुरुआत 100Mbps की स्पीड से होगी.  

0 999,105

 

नई दिल्ली। Reliance JioFiber ब्रॉडबैंड सर्विस के प्लान का ऐलान हो चुका है. कंपनी ने पहले ही बता दिया था कि प्लान की शुरुआत 700 रुपये से 10000 रुपये तक की होगी.  कंपनी के दावे के मुताबिक अब तक 1600 शहरों से 15 मिलियन लोगों ने Reliance Jio Fiber के लिए रजिस्टर किया है.

JioFiber के सभी प्लान अभी के लिए प्रीपेड हैं. कंपनी ने कहा है कि आने वाले समय में पोस्टपेड प्लान भी लॉन्च किए जाएंगे.
प्लान की शुरुआत 699 रुपये से है. प्लान की शुरुआत 100Mbps की स्पीड से होगी.

कनेक्शन के लिए 2500 रुपये वन टाइम पेमेंट करना होगा. इसमें से 1500 रुपये डिपॉजिट हैं और 1000 रुपये नॉन रिफंडेबल हैं. यानी आप जब कनेक्शन बंद करेंगे तो आपको 1500 रुपये ही वापस मिलेंगे.

गेमिंग, डिवाइस सिक्योरिटी, होम नेटवर्किंग, वर्चुअल रियलिटी और वीडियो कॉन्टेंट सर्विस RCITPL के तरफ  से मिलेगा जो एक सर्विस कंपनी है.

  • JioFiber का मंथली प्लान 699 रुपये से शुरू होकर 8,499 रुपये तक होगा
  •  सभी प्लान्स की स्पीड 100 Mbsp  से शुरू होगी
  •  टॉप प्लान 1 Gbps की स्पीड वाले हैं.
  •  699 रुपये वाले प्लान में सिर्फ इंटरनेट मिलेगा. 100GB डेटा खत्म होने के बाद 1mpbs की स्पीड मिलेगी.

लंबी अवधि के प्लान्स

JioFiber में उपयोगकर्ताओं के पास 3, 6 और 12 महीने की योजनाएं उपलब्ध होंगी। बैंक टाई-अप के माध्यम से, Jio आकर्षक EMI योजनाएं प्रदान करेगा, जिससे ग्राहकों को केवल मासिक EMI का भुगतान करके वार्षिक योजनाओं का लाभ प्राप्त होता रहेगा

  1. Welcome Offer के तहत 699 रुपये और 849 रुपये के प्लान के साथ 3 महीने के लिए जियो सावन और जियो सिनेमा ऐप की सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगी.
  2. 1,299 रुपये से 8,499 रुपये के प्लान के साथ JioHome Gateway (जिसकी कीमत 5000 रुपये है) और Jio Set Top Box 4K(कीमत 6400 रुपये) – ये सभी फ्री दिए जाएंगे.

JioFiber के लॉन्च पर बात करते हुए, Reliance Jio Infocomm Ltd के निदेशक, आकाश अंबानी ने कहा, “हमारे द्वारा की जाने वाली हर चीज़ के केंद्र में हमारे ग्राहक हैं। JioFiber को डिजाइन करने का बस एक ही मकसद था, आपको एक आनंदमय अनुभव देना। JioFiber का लॉन्च, इसकी क्रांतिकारी सेवाओं के साथ एक नई और रोमांचक यात्रा की शुरुआत है। हमेशा की तरह, हम अनेकों आश्चर्यजनक सेवाओं को लाने और Jio Fiber को अगले स्तर तक ले जाने के लिए कड़ी मेहनत जारी रखेंगे।
मैं विशेष रूप से हमारे 5 लाख JioFiber प्रीव्यू यूजर्स को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने हमारे उत्पाद और सेवा अनुभव को सुधारने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मैं JioFiber के अगले स्तर का अनुभव करने के लिए उनका स्वागत करता हूं ”

JioFiber प्लान का हुआ ऐलान, ये हैं टैरिफ, एक साथ 1600 शहरों में कनेक्शन

जियोफाइबर कैसे पाएं.

1. www.jio.com पर जाएं या MyJio ऐप डाउनलोड करें
2. JioFiber सेवाओं के लिए रजिस्टर करें
3. यदि JioFiber आपके क्षेत्र में उपलब्ध होगा, तो जियो आपसे संपर्क करेगी.

  • 899 रुपये वाले प्लान के साथ  100Mbps की स्पीड मिलेगी. यहां 200GB की लिमिट है इसके बाद 1Mbps की स्पीड मिलेगी. इसके अलावा कुछ नहीं मिलेगा.
  • अगर आप पहले से जियो फाइबर यूज कर कर रहे हैं Jio सर्विस अपग्रेड के लिए आपसे बात करेगा.
  • JioFiber ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर के लिए बड़ा चैलेंज बन कर सामने आया है. आने वाले समय में दूसरे इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स भी अपने ब्रॉडबैंड प्लान सस्ते कर सकते हैं.
  • JioFiber के कनेक्शन के लिए कंपनी काफी पहले से रजिस्ट्रेशन ले रही है. फोन नंबर, ईमेल आईडी और ऐड्रेस दर्ज करने के बाद एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा.

अगर आप पहले से जियो फाइबर यूज कर कर रहे हैं. Jio सर्विस अपग्रेड के लिए आपसे बात करेगा.

प्रिव्यू ऑफर की वैलिडिटी

मौजूदा JioFiber यूजर्स अब पेड प्लान में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. इसके लिए उन्हें कंपनी से बात करनी होगी. इससे पहले तक वो सर्विस यूज करते रहेंगे.

1249  रुपये के प्लान के साथ कई एक्स्ट्रा बेनिफिट्स मिलेंगे. 250Mbps की स्पीड मिलेगी. यहां 500GB का डेटा लिमिट होगा.

एक्स्ट्रा डेटा के तौर पर 250GB मिलेगा. लिमिट खत्म होने पर 1Mbps की स्पीड मिलेगी. इस प्लान के साथ फ्री वॉयस कॉलिंग मिलेगी. इसके अलावा TV कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग भी मिलेगी. कॉन्टेंट शेयरिंग का भी फीचर रहेगा.

इस प्लान के साथ  नॉर्टन डिवाइस सिक्योरिटी मिलेगा.

2499 रुपये के प्लान में  500Mbps की स्पीड मिलेगी. डेटा लिमिट 1250GB का होगा. एक्स्ट्रा डेटा 250GB मिलेगा. इसके साथ वॉयस कॉल फ्री है. टीवी वीडियो कॉलिंग भी है और साथ ही कॉन्टेंट शेयरिंग और डिवाइस सिक्योरिटी भी है.

3999 रुपये के प्लान के साथ आपको 1Gbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी. इसके साथ ही आपको इसमें 2500GB डेटा मिलेगा. इसके साथ फ्री वॉयस कॉलिंग, टीवी वीडियो कॉलिंग,  नॉर्टन डिवाइस सिक्योरिटी  दिया जाएगा. इस प्लान के साथ कंपनी वर्टुअल रियलिटी हेटसेट देगी.  सबसे खास बात ये है कि इसके साथ फर्स्ट डे फर्स्ट शो फिल्म देखने का सब्सक्रिप्शन भी है.

JioFiber के सबसे महंगे प्लान जिसकी कीमत 8,499 रुपये है. इस प्लान में 1Gbps की स्पीड मिलेगी. डेटा लिमिट 5000GB है. इस प्लान के साथ वॉयस कॉलिंग फ्री है. इसके अलावा टीवी वीडियो कॉलिंग, कॉन्टेंट शेयरिंग ऐट होम, डिवाइस सिक्योरिटी, फर्स्ट डे फर्स्ट शो का ऑप्शन मिलेगा. वर्चुअल रियलिटी हेडसेट भी फ्री दिया जाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.