जमशेदपुरः मां के साथ सोई बच्ची का अपहरण कर दरिंदों ने किया रेप, सर कलम कर झाड़ियों में फेंका

जमशेदपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरिंदों ने मिलकर एक तीन साल की बच्ची को अगवा कर लिया और फिर रेप कर मार डाला. शव स्टेशन के करीब 4 किलोमीटर दूर झाड़ियों में फेंक दिया.

0 900,450

जमशेदपुरः लौह नगरी जमशेदपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दो हैवानों ने मिलकर एक तीन साल की बच्ची के साथ न सिर्फ रेप की घटना को अंजाम दिया बल्कि सर काटकर झाड़ियों में फेंक दिया. दोनों दरिंदों ने मिलकर पहले बच्ची को जमशेदपुर (टाटानगर) रेलवे स्टेशन से अगवा किया फिर रेप और इतने से भी जी न भरा तो मौत की नींद सुला दिया. दोनों लोगों ने मिलकर बच्ची को प्लेटफॉर्म से अगवा कर लिया था. घटना के बाद शहर के लोग सकते में हैं.

 

घटना में शामिल तीन लोगों में से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बच्ची की मां बता रही है कि अगवा करवाने में पिता का भी हाथ है. गिरफ्तार रिंकू साहू नाम के एक व्यक्ति पर पहले से ही मर्डर का केस है. रिंकू साहू हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया है. उसके खिलाफ पहले से भी अगवा करने और बच्चों के मर्डर का आरोप है.

 

घटना उस समय की है जब बच्ची अपनी मां के साथ रेलवे स्टेशन पर सो रही थी कि अचानक गायब हो गई. घटना की छानबिन शुरू हुई तो सीसीटीवी फूटेज में देखा गया कि एक व्यक्ति उस मासूम बच्ची को उठाकर ले जा रहा है.

जब जांच शुरू हुई तो शुरुआत में कुछ पता नहीं चला. जब बच्ची की खोजबीन के लिए खोजी कुत्तों को लगाया गया तब जाकर पता चला. बच्ची का शव स्टेशन से करीब 4 किलोमीटर दूर झाड़ियों के किनारे पॉलिथीन में बंद मिली. अपराधियों की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.