नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज झारखंड संगठन में बड़े बदलाव किये. उन्होंने रामेश्वर उरांव को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं कमलेश महतो, इरफ़ान अंसारी, मान सिन्हा, संजय पासवान और राजेश ठाकुर को बतौर कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
इसके साथ ही पार्टी ने पांच कार्यकारी अध्यक्ष का भी ऐलान किया है. कमलेश महतो, इरफ़ान अंसारी, मानस सिन्हा, संजय पासवान, राजेश ठाकुर.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद झारखंड के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. आईपीएस अधिकारी रह चुके कुमार ने इस्तीफे के साथ प्रदेश के कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे.
उन्होंने कहा था, ‘‘मैंने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पूरी मेहनत की, लेकिन मेरे प्रयास को कुछ लोगों ने अवरुद्ध करने का काम किया. तमाम अवरोधों के बावजूद और ‘तथाकथित नेताओं’ के सहयोग के बिना इस बार के चुनाव में कांग्रेस के मत प्रतिशत में 2014 की तुलना में 12 फीसदी का उछाल आया.’’
अजय कुमार ने यह भी दावा किया था, ‘‘हमारे यहां ओछे स्वार्थ वाले नेताओं की एक लंबी सूची है. उनका एकमात्र उद्देश्य सत्ता हथियाना, टिकट बेचना या चुनाव के नाम पर धन एकत्र करना है. मैं आत्मविश्वास से कह सकता हूं कि खराब से खराब अपराधी भी मेरे इन सहयोगियों से बेहतर दिखते हैं.’’
झारखंड में इसी साल विधानसभा होंगे. सूबे में बीजेपी सत्ता में है. लोकसभा चुनाव में झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के साथ गठबंधन के बावजूद पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. अब सोनिया गांधी ने संगठन में बड़े बदलाव किए हैं. झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं. सत्तारूढ़ बीजेपी के पास 43 और आजसू के पास तीन सीटें हैं. वहीं जेएमएम 19, कांग्रेस 8, जेवीएम दो सीट जीतकर विपक्ष में है.