Jharkhand Assembly Election 2019 Phase 1 Live Updates: कांग्रेस कैंडिडेट ने पिस्टल लहराई, लोगों ने की पत्थरबाजी

झारखंड विधानसभा के प्रथम चरण के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. यहां दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. चुनाव आयोग ने प्रथम चरण में नक्सल प्रभावित इलाकों के होने के कारण मतदान का समय 3 बजे तक रखने का फैसला लिया है. यहां नक्सल प्रभावित 6 जिलों की 13 विधानसभा सीटों पर 37,83,055 मतदाता 189 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. सबसे अधिक 28 उम्मीदवार भवनाथपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

0 999,035
  • झारखंड चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान शुरू
  • सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक होगी वोटिंग
  • 6 जिलों की 13 विधानसभा सीटों पर डाले जा रहे वोट
  • पहले चरण के चुनाव में कुल 189 उम्मीदवार मैदान में

झारखंड विधानसभा के प्रथम चरण के चुनाव के लिए 13 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है.झारखंड में 13 सीटों के आज सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. हालांकि सुबह मतदान केंद्रों पर भीड़ कम थी, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही लोग मतदान केंद्रों पर निकल रहे हैं, गढ़वा में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही है. वोट को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है.

झारखंड में मतदान के बीच बड़ी खबर आ रही है. गुमला जिले के विष्णुपुर विधानसभा क्षेत्र में नक्सलियों ने एक पुल उड़ा दिया है. विष्णुपुर विधानसभा क्षेत्र में आज मतदान हो रहा है. हालांकि इस घटना में अबतक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है. गुमला के डिप्टी कमिश्रनर शशि रंजन ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि हमले की वजह से मतदान पर कोई असर नहीं पड़ा है. पुलिस ने इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

झारखंड में मतदान के दौरान छिटपुट हिंसा की खबर है. डाल्टनगंज सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के एन त्रिपाठी ने पिस्टल लहराई है. इसके बाद नाराज लोग उग्र हो गए. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है कि उन्होंने आत्मरक्षा में पिस्टल निकाली थी.पलामू में मतदान के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के समर्थकों के बीच झड़प हुई है. इस मामले को चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है और जांच का निर्देश दे दिया है.

झारखंड में पहले चरण में 13 सीटों पर 189 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, कुल 37,83,055 मतदाता प्रथम चरण में मतदान के योग्य हैं. भवनाथपुर विधानसभा सीट पर 28 उम्मीदवार हैं, जो पहले चरण में किसी सीट पर सबसे ज्यादा हैं. इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और पूर्व मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार भानु प्रताप शाही शामिल हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 45 से 48 सीटें जीत सकती है. इसके अलावा हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले गठबंधन (झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस और राजद) को 27 से 30 सीटें मिलने की संभावना है. 81 सदस्यीय सदन के लिए कुल 5 चरणों में मतदान होना है. भाजपा के लिए एक तीसरे पक्ष द्वारा किए गए आंतरिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि राज्य में लगातार दूसरे कार्यकाल की उम्मीद कर रही भगवा पार्टी 41 सीटों के जादुई आंकड़े तक आसानी से पहुंच जाएगी.


सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में रघुवर दास के नेतृत्व वाली भाजपा को 45-48 सीटें मिलेंगी और 2014 के विधानसभा चुनाव में मिले 31 फीसदी वोट शेयर से बढ़कर पार्टी का वोट शेयर अब 42 फीसदी तक हो सकता है.

भाजपा और उसकी तत्कालीन गठबंधन सहयोगी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) ने 2014 के विधानसभा चुनाव में 42 सीटें हासिल की थी. हालांकि अबकी बार गठबंधन नहीं हुआ है और भाजपा ने 71 से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, जबकि आजसू ने 27 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

दूसरी तरफ झामुमो, कांग्रेस और राजद ने एकजुट मोर्चा बनाया है और वे भाजपा को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. सर्वेक्षण के अनुसार, झामुमो-कांग्रेस-राजद के गठबंधन को राज्य में 27-30 सीटें मिलेंगी, जिससे उसका वोट फीसद 6 फीसदी से 40 फीसदी तक बढ़ जाएगा. 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, झामुमो और राजद को 34 फीसदी वोट मिले थे.

गौरतलब है कि झारखंड में इस बार पांच चरण में मतदान होना है. पहले चरण के लिए शनिवार यानी 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जिसमें कुल 13 सीटों के लिए मतदान होगा. झारखंड का काफी हिस्सा नक्सल प्रभावित है, यही कारण है कि यहां पांच चरणों में वोट डाले जाएंगे.

शनिवार को जिन सीटों पर मतदान होना है, उनमें चतरा, गुमला, बिष्णुपुर, लोहरदागा, मनिका, लातेहार, पांकी, डाल्टनगंज, बिश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर शामिल हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.