झांसी में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और मैक्सी की टक्कर में 8 लोगों की मौत

झांसी के टोडी फतेहपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इसमें 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा ट्रक और मैक्सी में भिड़ंत के चलते हुआ.

0 999,122
  • झांसी के टोडी फतेहपुर में सड़क हादसा
  • हादसे में 8 की मौत, 12 से ज्यादा लोग घायल

झांसी .उत्तर प्रदेश के झांसी के टोडी फतेहपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इसमें 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मऊरानीपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. यह हादसा ट्रक और मैक्सी में भिड़ंत के चलते हुआ.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदन व्यक्त की है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.

हादसे की जानकारी मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आनन-फानन इलाज के अस्पताल भेजा. वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दिल्ली में एसी रेड बस ने कई गाड़ियों को रौंदा

वहीं आज दिल्ली के मायापुरी इलाके में तेज रफ्तार के चलते एक लो फ्लोर एसी रेड बस ने कई गाड़ियों को रौंद दिया, जिसमें एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए. घायलों में एक 30 साल के युवक की हालत नाजुक बनी हुई है जिसका दीनदयाल अस्पताल में उपचार चल रहा है. फिलहाल आरोपी ड्राइवर पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है.

हादसे में घायल हुए चार घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें डीडीयू अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर हादसे की सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. मायापुरी, हरि नगर और सागरपुर थाने में सीमा को लेकर विवाद हुआ. देर रात तक मामला किस थाने में दर्ज होगा, इस पर मंथन जारी रहा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.