जेईई मेन 2020- इस बार मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री में 30 नहीं बल्कि 25 क्वेश्चंस आएंगे

जेईई मेन-1 का परीक्षा 6 जनवरी से 11 जनवरी अाैर जेईई मेन-2 की 3 से 9 अप्रैल 2020 तक हाेगी कोर्स के दौरान आईटीआई में सभी ट्रेंड्स के बच्चों को अप्रेंटिस कराने की तैयारी

0 153

 


नई दिल्ली। 
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आईआईटी, एनआईटी व सेंट्रल फंडेेड टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस में एडमिशन के लिए होने वाला जेईई मेन के एग्जाम पैटर्न में इस बार बदलाव किया गया है। इस बार स्टूडेंट्स को कम सवालों का सामना करना पड़ेगा। अब तक मैथ्स, केमिस्ट्री और फिजिक्स के 30 क्वेश्चंस पूछे जाते थे, लेकिन इस बार से हरेक सब्जेक्ट के 25 क्वेश्चंस पूछे जाएंगे। एनटीए की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। जेईई मेन-1 का एग्जाम 6 जनवरी से 11 जनवरी 2020 तक लिया जाएगा।

Image result for जेईई मेन 2020- इस बार मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री में 30 नहीं बल्कि 25 क्वेश्चंस

जेईई मेन -2 की परीक्षा 3 से 9 अप्रैल 2020 तक ली जाएगी। एक्सपर्ट्स से डिस्कशन के बाद ही क्वेश्चन पेपर के पैटर्न व टोटल नंबर ऑफ क्वेश्चंस में बदलाव किया गया। बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर व बैचलर ऑफ प्लानिंग के पैटर्न में भी बदलाव किए गए हैं। प्रो. पीपी सिंह ने बताया कि अब तक स्टूडेंट्स को मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस ही सॉल्व करने होते थे लेकिन अब उन्हें न्यूमेरिक वैल्यू वाले प्रश्नों के उत्तर भी देने होंगे। दरअसल, एमएचआरडी की ओर से पैटर्न में बदलाव स्टूडेंट्स की एनालिटिकल स्किल्स बढ़ाने के लिए किया गया है। तीनों पेपर का वेटेज बराबर होगा।


Image result for जेईई मेन 2020- इस बार मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री में 30 नहीं बल्कि 25 क्वेश्चंस

पहले मेन में हर सवाल पर नेगेटिव मार्किंग होती थी। इससे स्टूडेंट्स हर सवाल को हल करने का रिस्क नहीं लेते थे। अब इन न्यूमेरिकल सवालों पर नेगेटिव मार्किग नहीं होने पर स्टूडेंट्स नंबरों के सवालों को हल करेंगे।

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 30 सितंबर तक करा सकते हैं 

पहले जहां 30 मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस पूछे जाते थे। यानि कि फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ्स के टोटल 90 प्रश्न पूछे जाते थे। लेकिन अब टोटल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। मैथ्स, फिजिक्स व केमिस्ट्री- हरेक विषय में 20 मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस और पांच न्यूमेरिक वैल्यू वाले प्रश्न पूछे जाएंगे। जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। कैंडिडेट 30 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। जबकि ऑनलाइन फीस 1 अक्तूबर तक सबमिट कर सकते हैं। पेपर कंप्यूटर बेस्ड मोड में ही होगा।

औद्योगिक ईकाइयों में काम के आधार पर ट्रेंड्स का पैटर्न 
पंजाब में आईटीआई में पढ़ने वाले बच्चों को अब इस काबिल बना दिया जाएगा कि वह अपनी पढ़ाई खत्म करते ही रोजगार पर लग जाए। इसके लिए तकनीकी शिक्षा विभाग कई अहम पहलुओं को लेकर काम कर रहा है। विभाग आईटीआई में चलने वाली सभी ट्रेंड्स का पैटर्न बदलने की तैयारी में है। ताकि बच्चे जब किसी भी ट्रेड का कोई कोर्स कर बाहर निकले तो उन्हें फौरन रोजगार मिल जाए। पंजाब में कुल 346 आईटीआई है। जिनमें 112 सरकारी और 234 प्राइवेट आईटीआई हैं। इन आईटीआई में 55 तरह के विभिन्न ट्रेंड्स चल रही हंै। जिसमें बच्चों को ऐसे कोर्स करवाए जाते हंै जिससे वह अपना खुद का रोजगार भी शुरू कर सकते हैं। कोर्स के दौरान ही बच्चों को अप्रेटिंस करवाई जाएगी। जिससे बच्चे यह जान सके कि उनके ट्रेंड्स का कंपनियों में किस तरह से काम होता है। इसे अगले सत्र से सभी आईटीआई में लागू कर दिया जाएगा।


आयोजन तिथि

आधिकारिक अधिसूचना जारी 20 अगस्त 2019

आवेदन पत्र 3 सितंबर 2019

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2019

शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि अक्टूबर 2019 के प्रथम सप्ताह में

आवंटित परीक्षा शिफ्ट का प्रकाशन 1 अक्टूबर 2019 का सप्ताह

अनुप्रयोग सुधार विंडो अक्टूबर 2019

आवंटित परीक्षा केंद्र अक्टूबर 2019

एडमिट कार्ड की उपलब्धता 6 दिसंबर 2019

जेईई मेन 2020 परीक्षा 6 जनवरी – 11 जनवरी 2020

परिणाम की घोषणा31 जनवरी 2020


Leave A Reply

Your email address will not be published.