रांची: जनता दल यूनाइटेड ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की आपत्ति पर राज्य में ‘तीर’ का अपना चुनाव चिह्न वापस लिये जाने के बाद अब चुनाव आयोग से ‘ट्रैक्टर पर बैठे किसान’ का चुनाव चिह्न मांगा है. पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने शुक्रवार को कहा कि चुनाव आयोग से झारखंड के लिए उनकी पार्टी ने यह नया चुनाव चिह्न मांगा है.
मुर्मू ने एक बार फिर से जेडीयू का चुनाव चिह्न राज्य में जब्त किये जाने की मांग करने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा की आलोचना की और आरोप लगाया कि यह बदले की कार्रवाई के तहत झामुमो ने किया है. इस साल जून में चुनाव आयोग ने बिहार में जेडीयू की शिकायत पर झामुमो का तीर-धनुष का चुनाव चिह्न जब्त कर लिया था. उसी के बदले में झामुमो ने जेडीयू के खिलाफ चुनाव आयोग में ऐसी ही शिकायत झारखंड के लिए की थी.
मुर्मू ने बताया कि राज्य के पार्टी कार्यकर्ताओं में आगामी चुनावों के लिहाज से विश्वास भरने के लिए पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को रांची का दौरा करेंगे. उन्होंने यह भी घोषणा की कि झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव जेडीयू अपने बूते पर अकेले लड़ेगी. झारखंड में इस साल अक्तूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.