देसी शकीरा बनने की कोशिश में हैं जाह्नवी कपूर? बैली डांस का वीडियो फिर वायरल

सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह बैली डांस करती नजर आ रही हैं.

0 922,413

नई दिल्ली। इस समय एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी नई फिल्म कारगिल गर्ल को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वह वायुसेना की अधिकारी गुंजन सक्सेना के रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा उन्होंने रूही अफ्जा फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. इसके सेट से जाह्नवी कपूर की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं जिसमें उनका नॉन ग्लैमरस लुक सामने आया था. इन दिनों सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह बैली डांस करती नजर आ रही हैं.

इस वीडियो में जाह्नवी कपूर अपनी ट्रेनर नम्रता पुरोहित के साथ पॉपुलर ट्रैक ‘आंख लड़ जावे’ पर बैली डांस करती दिख रही हैं. इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है. जाह्नवी कपूर प्रोफेशनल बैली डांसर की तरह अपने डांस मूव्स दिखा रही हैं. आउटफिट की बात करें तो जाह्नवी क्रॉप टॉप के साथ व्हाइट टाइट पहने हुई नजर आ रही हैं. इसे जाह्नवी का पुराना डांस वीडियो बताया जा रहा है.

View this post on Instagram

👄

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

रूहीआफ्जा की बात करें तो यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इसमें जाह्नवी के अलावा एक्टर राजकुमार राव अहम भूमिका में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जाह्नवी कपूर फिल्म में रूही और आफ्जा का रोल निभाएंगी. कुछ दिनों पहले जाह्नवी ने फिल्म की शूटिंग की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के क्लैपिंग शॉट शेयर किए थे.

View this post on Instagram

Pomegranate constellations ✨

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

इस फिल्म को लेकर जाह्नवी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, “फिल्म की शूटिंग बहुत अच्छी चल रही है. आप मुझे अंधविश्वासी कहें या पुराने विचारों वाली, लेकिन मुझे लगता है कि अगर मैं अपनी फिल्म के बारे में ज्यादा बात करूंगी तो उसे बुरी नजर लग सकती है. इसलिए मैं फिल्म के बारे में ज्यादा बात नहीं करूंगी. फिल्म का हिस्सा बन कर और इसमें शामिल लोगों के साथ काम करने को लेकर मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.