जम्मू: विशेष दर्जा खत्म होने के बाद सेना की भर्ती, 29 हजार से अधिक युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

जम्मू के अलग-अलग जिलों के 29,000 से अधिक युवाओं ने सेना में भर्ती के लिए पंजीकरण करवाया है. जम्मू क्षेत्र के रियासी में मंगलवार को सेना में भर्ती की सात दिवसीय रैली शुरू हुई है.

0 999,129

Image

जम्मू: जम्मू क्षेत्र के रियासी में मंगलवार को सेना में भर्ती की सात दिवसीय रैली शुरू हुई जिसमें विभिन्न जिलों के 29,000 से अधिक युवाओं ने पंजीकरण करवाया है. जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे से संबंधित अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने के बाद यह पहली ऐसी भर्ती रैली है.

जम्मू स्थित जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि यह उत्साह शांति और प्रगति को गले लगाने की स्थानीय युवाओं की इच्छा का संकेत है. भारतीय सेना का उग्रवाद निरोधक बल (वर्दी) जम्मू क्षेत्र के सात जिलों– डोडा, किश्तवाड़, राजौरी, पुंछ, उधमपुर, रामबन और रियासी के युवकों को रोजगार देने के लिए जम्मू भर्ती कार्यालय के मार्फत यह रैली कर रहा है.

लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने कहा, “जम्मू क्षेत्र के 29,000 से अधिक आकांक्षी युवाओं ने पंजीकरण करवाया है और उनकी इस रैली के दौरान शारीरिक और मेडिकल फिटनेस टेस होने की संभावना है. पहले दिन किश्तवाड़ और रामबन जिलों के 2500 से अधिक उम्मीदवार शारीरिक और फिटनेस टेस्ट के लिए पहुंचे.”

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.