J-K: शोपियां एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के रविवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि दक्षिण कश्मीर के दरमदोरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की घेराबंदी की.

0 853,524

श्रीनगर.जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के रविवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि दक्षिण कश्मीर के दरमदोरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की घेराबंदी की. सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने कीगम इलाके में आतंकी ठिकाने का उड़ा दिया. हालांकि इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन जारी है.

बता दें कि इससे पहले बारामूला जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया. बारामूला जिले के उरी क्षेत्र के बोनियार इलाके में मारे गए आतंकवादी की पहचान लुकमान के तौर पर हुई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.