शोपियां में ढेर किया गया जैश आतंकी मुन्ना लाहौरी, सुरक्षाबलों पर करता था हमला

जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई. इसमें दो आतंकवादी मारे गए. इनमें एक जैश का शीर्ष कमांडर मुन्ना लाहौरी था. दूसरे आतंकी का नाम जीनत मीर था.

0 911,296

शोपियां. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें दो आतंकवादी मारे गए. इनमें एक जैश-ए-मोहम्मद का शीर्ष कमांडर मुन्ना लाहौरी भी शामिल था. दूसरे आतंकी का नाम जीनत मीर था. सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के शीर्ष जैश कमांडर मुन्ना लाहौरी को लंबे ऑपरेशन के बाद मार गिराया. सुरक्षाबलों के सूत्रों का कहना है कि 19 साल का मुन्ना लाहौरी IED बनाने में माहिर था. वह पाकिस्तान का रहने वाला था और एक साल पहले ही कश्मीर आया था.

आम लोगों के साथ ही जवानों की हत्या के कई मामलों में था जिम्मेदार
मुन्ना लाहौरी आम लोगों के साथ ही सुरक्षाबलों के जवानों की हत्या के कई मामलों में जिम्मेदार था. जैश-ए-मोहम्मद में भर्ती कराने के लिए भी मुन्ना लाहौरी कुख्यात था. वह स्थानीय युवकों का ब्रेनवॉश कर उन्हें जैश में भर्ती करता था. इसके बाद उन्हें लोकल मैटेरियल की मदद से आईईडी बनाना सिखाता था. जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजी दिलबाग सिंह ने इंडिया टुडे को बताया कि मुन्ना लाहौरी को मुन्ना बिहारी के नाम से भी जाना जाता था. मारा गया जैश कमांडर मुन्ना लाहौरी 30 मार्च, 2019 को बनिहाल में सुरक्षाबलों के काफिले पर हुए कार ब्लास्ट के लिए भी जिम्मेदार था.

मुन्ना को इस साल जून में पुलवामा के अरहाल में सेना की गाड़ी पर हुए घातक कार विस्फोट का मास्टरमाइंड भी माना जाता है. बता दें कि शनिवार को हुई कार्रवाई में आतंकी एक घर में छिपे हुए थे. आतंकियों ने सुरक्षाबल के जवानों को आता देख फायरिंग शुरू कर दी, सुरक्षाबलों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और दोनों आतंकियों को मार गिराया. वहीं शोपियां के बोना बाजार इलाके में अभी भी सुरक्षाबल तैनात है. सुरक्षाबल पूरे इलाके पर नजर बनाए हुए हैं.

माछिल सेक्टर में फायरिंग, एक जवान शहीद

उधरकुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में शनिवार को एलओसी पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के फायरिंग की जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. भारतीय सेना ने इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया. मिली जानकारी के मुताबिक अभी फायरिंग जारी है.

गौरतलब है कि 17 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के सोपोर कस्बे में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था. मुठभेड़ शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित गुंद ब्राथ क्षेत्र में हुई थी. बता दें कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) और राष्ट्रीय रायफल्स (आरआर) की एक टीम ने शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित गुंद ब्राथ क्षेत्र को चारों तरफ घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें ये आतंकी मारा गया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.