कश्मीर में चरणबद्ध तरीके से हटेगी पाबंदी, 12 दिन में नहीं गई एक भी जान
जम्मू-कश्मीर में अभी भी धारा 144 लागूगुरुवार को धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवसश्रीनगर एयरपोर्ट से रात्रि विमान सर्विस शुरूसोमवार को खुलेंगे सरकारी दफ्तर
जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच शांति के साथ स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया गया. राज्य से अनुच्छेद 370 को कमजोर किए हुए अब 10 दिन से अधिक हो गए हैं, लेकिन अभी भी धारा 144 लागू है और मोबाइल सेवा बंद है. शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर मुख्य सचिव बीएस. सुब्रमण्यम ने ऐलान किया कि जल्द ही घाटी में हालात सामान्य होंगे और पाबंदियों में छूट दी जाएगी.
#WATCH J&K Chief Secretary briefs the media in Srinagar https://t.co/OjIN62gIbz
— ANI (@ANI) August 16, 2019
जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीएस. सुब्रमण्यम ने कहा कि कल से धीरे-धीरे टेलिफोन की सुविधा कश्मीर में शुरू की जाएगी.
लगातार दे रहे हैं छूट
उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से समय-समय पर लोगों को छूट भी दी गई थी. ईद के वक्त भी लोगों को खुली छूट दी गई थी, इसके अलावा जो लोग हज से वापस लौट रहे हैं उन्हें भी पूरी सुविधा दी जा रही है. सुब्रमण्यम ने ऐलान किया कि बीते दिनों में एक भी आदमी की जान नहीं गई है.
J-K के मुख्य सचिव ने कहा कि पाकिस्तान लगातार कश्मीर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाया है. इस दौरान उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा, हिज्बुल जैसे आतंकी संगठनों का नाम भी लिया. उन्होंने साथ ही कहा कि घाटी में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं और हम भी पाबंदियां हटा रहे हैं. अभी सरकारी दफ्तरों को खोल दिया गया है, साथ ही सरकारी स्कूल को भी धीरे-धीरे खोला जाएगा. और उसके बाद हालात का जायजा लेकर आगे का फैसला लिया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीएस. सुब्रमण्यम ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि जम्मू-कश्मीर में चारों ओर विकास करना सरकार का मुख्य लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि सरकार इस वक्त उन संगठनों के बारे में जानकारी निकाल रही है, जो भी घाटी में आतंकवाद फैलाने का काम कर रहा है उसके खिलाफ एक्शन लिया जाए. इसके लिए सरकार की तरफ से दुनियाभर से रिकॉर्ड्स इकट्ठे किए जा रहे हैं. घाटी में किसी तरह से माहौल ना बिगड़े उसी वजह से कुछ सर्विस पर रोक लगाई गई थी, जैसे कि फोन सर्विस या इंटरनेट सर्विस को रोक दिया गया था.