सत्यपाल मलिक बोले- पुलिसवालों की जगह भ्रष्ट नेताओं की हत्या करें आतंकी

सत्यपाल मलिक ने कहा कि आतंकवादियों को पुलिस और एसपीओ की जगह भ्रष्ट नेता और नौकरशाहों की हत्या करनी चाहिए. यही लोग राज्य को लूट रहे हैं.

0 921,322

जम्मू. जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को कहा कि आतंकियों को पुलिसवालों की जगह भ्रष्ट राजनेताओं और नौकरशाहों की हत्या करनी चाहिए. सत्यपाल मलिक ने कहा कि यही लोग राज्य को लूट रहे हैं. यह बात उन्होंने करगिल में भाषण के दौरान कही.

राज्यपाल सत्यपाल मलिक का नाता विवादित बयानों से रहा है. उनकी बातें कई बार सरकार के लिए मुसीबत खड़ी कर चुकी हैं. इस साल जनवरी में मलिक अचानक सुर्खियों में आ गए जब उन्होंने कहा कि कोई भी आतंकी मारा जाता है तो उन्हें दुख होता है, इससे सिर्फ पुलिस के हिसाब से उपलब्धि बढ़ी है. जम्मू-कश्मीर के गवर्नर ने कहा था, ‘पुलिस अपना काम बहुत अच्छे से कर रही है लेकिन अगर एक भी जान जाती है, अगर वो आतंकी की भी क्यों न हो तो मुझे तकलीफ होती है. हम चाहते हैं कि हर कोई वापस आए.’ इससे पहले भी सत्यपाल मलिक के कई बयान और फैसले चर्चा का विषय बन चुके हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.