स्वतंत्रता दिवस पर Jamu Kashmir के सभी सरपंच अपने गांवों में राष्ट्रध्वज फहराएंगे,दी जा रही है अतिरिक्त सुरक्षा

जम्मू-कश्मीर में आतंकी को सरपंचों को निशाना बनाने बनाने की तैयरी में हैं. आतंकियों के निशाने पर सरपंच इसलिए हैं क्योंकि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वे अपने गांवों में राष्ट्रध्वज फहराएंगे.

 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकी, सरपंचों को निशाना बनाने की फिराक में है. दरअसल, इस साल 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर राज्य के सभी सरपंच अपने गांवों में राष्ट्रध्वज फहराएंगे. सरपंचों की इस पहल से आतंकी बौखलाए हुए हैं. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरपंचों पर 10 आतंकियों का ग्रुप हमला कर सकता है.

 

इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद जम्मू-कश्मीर में अलर्ट जारी किया गया है और सरपंचों को अतिरिक्त सुरक्षा दी जा रही है. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी की खबरों के बीच राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हुई है.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी अपनी तरफ से विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है. मंगलवार को बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर की टीम के साथ बैठक की और चुनावी तैयारियों पर चर्चा की.

इससे पहले बीजेपी आने वाले 15 अगस्त को घाटी में बड़ा जश्न मनाने की तैयारी में है. इसके तहत पंचायत प्रमुखों को अपने-अपने क्षेत्र में तिरंगा फहराने को कहा जाएगा.

Advt

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में इन दिनों धारा 370, अनुच्छेद 35-A को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इस तरह की बात सामने आ रही थी कि सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ा सरकार इस ओर कोई एक्शन ले सकती है.

हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई थी. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं. घाटी में चुनाव झारखंड, महाराष्ट्र और हरियाणा के साथ ही कराए जा सकते हैं.

सूत्रों की मानें तो मंगलवार को जो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जम्मू-कश्मीर बीजेपी की टीम के साथ बैठक की है, उसमें कई मसलों पर चर्चा हुई. उन्हीं में से एक ये भी मसला रहा. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जम्मू-कश्मीर में 15 अगस्त को बड़े धूमधाम से मनाने जा रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.