J-K: सुरक्षाबलों ने लिया सरपंच अजय पंडिता की हत्या का बदला, आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडिता की मौत का बदला भी सुरक्षाबलों ने ले लिया है. पिछले हफ्ते एनकाउंटर में मारे गए हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी उमर ने ही सरपंच की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.

0 999,146
  • जम्मू-कश्मीर पुलिस का दावा, आतंकी उमर को किया गया ढेर

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडिता की मौत का बदला भी सुरक्षाबलों ने ले लिया है. पिछले हफ्ते एनकाउंटर में मारे गए हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी उमर ने ही सरपंच की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज इसका खुलासा किया.

कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने कहा कि पिछले हफ्ते हिज्बुल के दो आतंकियों को मार गिराया गया था, जिसमें उमर भी शामिल था. उमर ने ही सरपंच अजय पंडिता की हत्या की थी. उन्होंने कहा कि घाटी में जिस सरपंच या पंच को जान का खतरा है, वो पुलिस से संपर्क करके सुरक्षा ले सकते हैं.

आईजी विजय कुमार ने कहा कि उमर की पहचान प्रत्यक्षदर्शियों ने की थी. अभी फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. उन्होंने कहा कि इस साल अब तक 94 आतंकियों को मार गिराया गया है. अभी हमारा ध्यान नॉर्थ कश्मीर से आतंकवाद को खत्म करने पर है.

8 जून को हुई थी हत्या

गौरतलब है कि 8 जून को अनंतनाग जिले के लरकीपोरा इलाके में कुछ आतंकी हमलावरों ने स्थानीय सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी थी. सरपंच का नाम अजय पंडिता था, जो ओमकार नाथ के बेटे थे. सरपंच की उम्र 40 साल थी. सरपंच कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे. इसके बाद से हमलावर आतंकियों की तलाश की जा रही थी.

बेटी बोली- न मेरा बाप डरता है, न मैं किसी के बाप से डरती हूं

आजतक से बात करते हुए अजय पंडिता की बेटी शीन पंडिता ने कहा था कि हम कश्मीर वापस जाएंगे. न मेरा बाप किसी से डरता था, न मैं किसी के बाप से डरती हूं. सरकार से नाराज अजय पंडिता की बेटी ने कहा था कि मेरा पिता ने किसी वजह से सुरक्षा मांगी थी. सरकार की जिम्मेदारी थी उनको सुरक्षा देना, लेकिन मांगने के बाद भी नहीं मिली.

Leave A Reply

Your email address will not be published.