केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक खत्म, थोड़ी देर में संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे अमित शाह
रविवार को कैंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शीर्ष अधिकारियो के साथ बैठक की थी. इस बैठक में शाह के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत होभाल और गृह सचिव राजीव गौबा भी मौजूद थे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि अमित शाह ने सुरक्षा मामले को लेकर बैठक की है. हालांकि इस बैठक को भी कश्मीर की हलचल से जोड़कर देखा जा रहा है. गौरतलब है कि मोदी मंत्रीमंडल की बैठक आम तौर पर बुधवार को होती है. लेकिन, इस बार सोमवार को बैठक बुलाई है.
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच दिल्ली में चल रही केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गइ है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब से थोड़ी देर में संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में सुबह 11 बजे और लोकसभा में आज दोपहर 12 बजे बोलेंगे।
जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर सरकार के फैसला लेने की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री के आवास पर सबसे पहले पहुंचने वालों में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद शामिल थे।
जम्मू-कश्मीर में पिछले सप्ताह हुई अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के बाद से ही वहां माहौल अशांत बना हुआ है। अटकलें लगायी जा रही हैं कि केन्द्र सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 35ए को खत्म करने की योजना बनायी है। इस प्रावधान के तहत राज्य के निवासियों को सरकारी नौकरियों और जमीन के मामले में विशेषाधिकार प्राप्त होता है। सामान्य तौर पर कैबिनेट की बैठक बुधवार को होती है। सरकार ने सोमवार को बैठक बुलाने की अभी तक कोई वजह नहीं बतायी है।
जम्मू जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों और कॉलेजों के प्रशासनों से उन्हें सोमवार को ऐहतियातन बंद रखने के लिये कहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जम्मू की उपायुक्त सुषमा चौहान ने रविवार रात कहा, ” सभी निजी तथा सरकारी स्कूलों और कॉलेजों को ऐतहियातन बंद रखने की सलाह दी गयी है।” वहीं श्रीनगर और जम्मू में आज सुबह 6 बजे से धारा 144 लागू कर दी गई है।
Delhi: Union Home Minister Amit Shah arrives at the Parliament. He will speak in Rajya Sabha at 11 am and in Lok Sabha at 12 pm today. pic.twitter.com/odN52wDLIa
— ANI (@ANI) August 5, 2019
बैठक खत्म होने के बाद पीएम मोदी के निवास से बाहर निकलते गृह मंत्री अमित शाह
Delhi: Union Home Minister Amit Shah leaves from 7 Lok Kalyan Marg after the Union Cabinet meeting concludes. pic.twitter.com/emtBksMKuB
— ANI (@ANI) August 5, 2019
देश में तानाशाही की आहट है-दिग्विजय सिंह
जम्मू कश्मीर के लोगों और कश्मीरियत के साथ हम उसी दृढ़ता से खड़े हैं, जितनी दृढ़ता से हम राष्ट्रीय एकता और लोकतंत्र के पक्ष में हैं। देश में तानाशाही की आहट है। ख़ुद सरकार ने भ्रम और आशंका का माहौल बनाया है। केवल तीन लोग जानते हैं क्या हो रहा है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 5, 2019
श्रीनगर में धारा 144 लागू होने के बाद सुरक्षा बलों ने संभाली कमान
#WATCH: Security forces deployed in Srinagar in view of the imposition of section 144 CrPC from midnight 5th August. pic.twitter.com/lXiuzB9rQJ
— ANI (@ANI) August 5, 2019
कश्मीर मुद्दे पर राज्यसभा के विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेंगे कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद
Opposition leaders in Rajya Sabha to meet at 10 am today in leader of opposition in Rajya Sabha, Ghulam Nabi Azad's chamber, inside Parliament. Kashmir issue will be taken up in the meeting (file pic) pic.twitter.com/VUQ1RyHuZs
— ANI (@ANI) August 5, 2019
कश्मीर मुद्दे पर कांग्रेस ने लोकसभा में नोटिस दिया
Congress MPs Adhir Ranjan Chowdhury, K Suresh and Manish
Tewari have given Adjournment Motion notice in Lok Sabha, over Kashmir issue. (file pics) pic.twitter.com/ny51FSlwNN— ANI (@ANI) August 5, 2019
जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में गर्मियों की छुट्टियों के बाद स्कूल-कॉलेज खुले, यहां धारा 144 लागू नहीं
Jammu & Kashmir: Schools to reopen normally today in Ladakh region after summer vacations, classes to resume normally in colleges and other educational institutions too. Restrictions under Section 144 CrPC have not been imposed in the region.
— ANI (@ANI) August 5, 2019
श्रीनगर में आधी रात लागू किया गया धारा 144
Jammu & Kashmir: Security tightened in Srinagar in view of the imposition of section 144 CrPC from midnight 5th August. pic.twitter.com/qErNGidUDi
— ANI (@ANI) August 5, 2019