जम्मू-कश्मीर: NC नेता के घर ग्रेनेड से हमला, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा
रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों द्वारा फेंका गया ग्रेनेड नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता गुलाम मोइद्दीन मीर के घर की चहारदीवारी से टकराकर फट गया. ग्रेनेड फटने से जोर का धमाका हुआ और आस-पास के लोग डर गए. हालांकि अपना हमला नाकाम होता देख आतंकी गोलियां बरसाने लगे.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता घर ग्रेनेड से हमला किया है. आंतकियों ने पहले ग्रेनेड से हमला किया फिर गोलियां चलाई. ये वाकया पुलवामा के मुर्रन इलाके का है. रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों द्वारा फेंका गया ग्रेनेड नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता गुलाम मोइद्दीन मीर के घर की चहारदीवारी से टकराकर फट गया. ग्रेनेड फटने से जोर का धमाका हुआ और आस-पास के लोग डर गए. हालांकि अपना हमला नाकाम होता देख आतंकी गोलियां बरसाने लगे.
Jammu and Kashmir: Terrorists hurl grenade on the residence of NC leader Ghulam Mohi Ud din Mir, at Muran, Pulwama. It exploded outside the compound wall. No loss of life or injury reported. pic.twitter.com/lOcP2bMpT8
— ANI (@ANI) June 2, 2019
इस हमले में अबतक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. हमले की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई और इलाके को चारों ओर से घेर लिया है. पुलिस इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस अपने चेक नाकों पर आस-पास गुजरने वाले वाहनों की तलाशी ले रही है.
बता दें कि शनिवार को भी दक्षिण कश्मीर के पिगलिना में आतंकियों ने कांग्रेस नेता के मकान पर ग्रेनेड से हमला किया था. इसमें कांग्रेस नेता और उनका परिवार बाल बाल बच गया. रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों ने रात करीब पौने नौ बजे पिगलिना में कांग्रेस नेता उमर जान के मकान पर दो ग्रेनेड फेंके. पिगलिना पुलवामा इलाके में आता है. आतंकियों द्वारा फेंका गया एक ग्रेनेड फटा नहीं और दूसरा मकान के भीतर जोरदार आवाज के साथ फट गया. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि खिड़कियों के शीशे टूट गए. हालांकि इस धमाके में किसी को चोट नहीं आया. आतंकियों को जबाव देते हुए कांग्रेस नेता के बॉडीगार्ड ने जवाबी फायरिंग की लेकिन तबतक आतंकी फरार हो चुके थे.